नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी पहुंचे. बता दें कि प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी विपक्ष पर हमला करते हुए कुछ यूं मशगूल हो गए कि उन्हें ये भनक भी नहीं पड़ी कि वह एनआरसी को कई दफा एनसीआर बोल गए.
18 दिनों से जामिया का प्रदर्शन जारी
बता दें कि पिछले लगभग 18 दिनों से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस दौरान उनका समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी जमकर बीजेपी पर हल्ला बोला. उन्होंने जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री करार दिया वहीं दूसरी ओर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को भी खूब लताड़ा.
देश में नफरत फैलाने का काम कर रही बीजेपी
राशिद ने कहा कि अमित शाह पहले एनआरसी केवल असम में लागू करने की बात कर रहे थे लेकिन अब उसे पूरे देश में लागू करने की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद सिर्फ देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है और इस तरह का कानून लाकर महज कुछ विदेशियों के लिए भारत के करोड़ों लोगों को परेशान कर रही है.
वहीं जामिया के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर उनकी हौसलाफजाई करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि जो काम विपक्ष नहीं कर पाया वह काम जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों और देश के युवाओं ने कर दिखाया.
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में उन लोगों से मिलने जा रही हैं जिन पर यूपी सरकार द्वारा ज्यादती की गई है. साथ ही कहा कि अगर जामिया के छात्र चाहेंगे तो वह इनके समर्थन में भी आएंगी.