नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के द्वारा कई तरह के दावे किए जाते हैं कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं विश्वस्तरीय हैं, लेकिन उन दावों की पोल बदरपुर इलाके के गौतमपुरी में खड़ी पॉलीक्लिनिक की बिल्डिंग बयां कर रही है. गौतमपुरी में पॉलीक्लिनिक का बिल्डिंग सालों से बनकर तैयार है. लेकिन अभी तक यहां स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं.
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरी में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तत्कालीन शीला दीक्षित की सरकार ने वर्ष 2013 में यहां पर पॉलीक्लिनिक बनाने का निर्णय लिया था. उसका शिलान्यास किया गया था. उसके बाद यहां पॉलीक्लिनिक के लिए बिल्डिंग भी बनाई गई. बिल्डिंग पर बोर्ड भी लगाया गया है. जिस पर आम आदमी पॉलीक्लिनिक लिखा है.
लोगों का कहना है कि इस पॉलीक्लिनिक का बिल्डिंग वर्ष 2014-15 में बनकर तैयार हो गया था. कई साल बीत जाने के बावजूद अभी तक यहां पर पॉलीक्लिनिक सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं. गौतमपुरी क्षेत्र के आसपास कोई दूसरा अस्पताल नहीं है. यहां रहने वाले सभी गरीब लोग हैं. उन्हें स्वास्थ सुविधा लेने के लिए सफदरजंग और एम्स अस्पताल जाना पड़ता है. यहां पर बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है तो सरकार को इस को जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि यहां पर बिल्डिंग बना हुआ है. सिर्फ सेवाएं शुरू करनी है.
दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरी में पॉलीक्लिनिक बनाने का प्रस्ताव तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार द्वारा पास किया गया था और इसका शिलान्यास तब के स्थानीय सांसद रमेश कुमार और स्थानीय तत्कालीन विधायक राम सिंह के उपस्थिति में मई 2013 में हुआ था. पॉलीक्लिनिक बिल्डिंग बनने के बाद इस पॉलीक्लिनिक की सेवाएं शुरू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें : Digital Literacy programme: वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली-एनसीआर में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन