नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने अटेंप्ट टू मर्डर मामले में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय शैंकी उर्फ कमल के रूप में हुईं है.
डीसीपी राजेश देव ने रविवार को बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम को अटेंप्ट टू मर्डर के मामले में वांछित बदमाश की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने सरिता विहार थाना क्षेत्र के आली विलेज इलाके में छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ सरिता विहार थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के खिलाफ दिल्ली के सरिता विहार थाने में अलग-अलग धाराओं में तीन मामले पहले से दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है. आरोपी कमल नागर दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में दर्ज अटेंप्ट टू मर्डर के एक मामले में वांटेड हैं. इससे पहले पांच अगस्त को गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहने वाले शिकायतकर्ता के घर के बाहर रात 11 बजे दो लोगों ने फायरिंग की थी, जिनमें से एक कमल है.
बदमाशों ने युवती का सामान किया पार: वहीं, नोएडा में कार से तेल लीक होने की बात कहकर ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने निजी कंपनी में काम करने वाली युवती का लैपटॉप, छह हजार की नकदी और एटीएम कार्ड सहित अन्य पार कर दिया. इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की. इसमें रिचा चौधरी ने बताया कि वह सेक्टर चार स्थित अपने ऑफिस से घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो लोगों ने कार से तेल लीक होने की बात कहकर रुकने का इशारा किया.
जैसे ही वह कार से नीचे उतरकर टंकी चेक करने लगी, बदमाश कार में रखा लैपटॉप, नकदी एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए. इससे युवती को बेचैनी महसूस होने लगी और वह डॉक्टर के पास जांच के लिए अस्पताल चली गई. अस्पताल से वापस आने के बाद युवती ने रविवार को मामले की शिकायत संबंधित थाने में की.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की टीम ने दो कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, एक पिस्टल बरामद
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल तरीके से टीम लगाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जिससे आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें-पुलिस की गिरफ्त में गला दबाकर लूटपाट करने वाला कुख्यात, पहले से 10 आपराधिक मामलों में है संलिप्त