ETV Bharat / state

Police Deployed on Holi: दिल्ली में होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिसकर्मी और अर्धसौनिक बल रहे तैनात

दिल्ली में होली के त्योहार का लोगों ने भरपूर आनंद लिया. इस दौरान जगह-जगह पुलिस और अर्धसैनिक भी तैनात रहे, जिससे क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे.

Police Deployed on Holi
Police Deployed on Holi
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:06 AM IST

होली पर पुलिसकर्मी और अर्धसौनिक बल रहे तैनात

नई दिल्ली: पूरे देश सहित राजधानी में भी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. वहीं होली के पर्व पर कोई अनहोनी ना हो और इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे. इसके लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पुलिस पिकेट भी लगाए गए थे. वहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी. कुल मिलाकर होली के त्योहार का लोगों ने भरपूर आनंद लिया.

पुलिसकर्मियों की तैनाती इसलिए भी की गई थी ताकि होली के मौके पर नशेड़ी हुड़दंग- बवाल ना कर पाएं और किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. वहीं जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के इलाकों में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया था.

इससे पहले होली को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि, होली के मौके पर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इस बात को ध्यान में रखकर दिल्ली में करीब नौ हजार पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की डेढ़ सौ कंपनियां तैनात की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया था कि 800 के करीब ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जाएगा और जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाकर चौकसी बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें-Holi in Delhi: सुबह जमकर खेला रंग, शाम को निकले दोस्तों-रिश्तेदारों के घर होली मिलने

बता दें कि देशभर में लगभग 3 साल बाद, लोगों ने पहले की तरह होली का त्योहार मनाया. पिछले साल लोग कोरोना पाबंदियों और बढ़ते कोरोना मामलों के चलते मन मुताबिक होली नहीं मना पाए थे. हालांकि इस बार स्थिति सामान्य रहने से लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह दिखा और लोगों ने पूरे जोश के साथ होली मनाई.

यह भी पढ़ें-Festivals in Chaitra Month 2023: इस दिन चैत्र पूर्णिमा, रंग पंचमी और राम नवमी, जानें इस माह के व्रत-त्योहार

होली पर पुलिसकर्मी और अर्धसौनिक बल रहे तैनात

नई दिल्ली: पूरे देश सहित राजधानी में भी बुधवार को हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. वहीं होली के पर्व पर कोई अनहोनी ना हो और इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे. इसके लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पुलिस पिकेट भी लगाए गए थे. वहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी. कुल मिलाकर होली के त्योहार का लोगों ने भरपूर आनंद लिया.

पुलिसकर्मियों की तैनाती इसलिए भी की गई थी ताकि होली के मौके पर नशेड़ी हुड़दंग- बवाल ना कर पाएं और किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. वहीं जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के इलाकों में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया था.

इससे पहले होली को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि, होली के मौके पर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इस बात को ध्यान में रखकर दिल्ली में करीब नौ हजार पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की डेढ़ सौ कंपनियां तैनात की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया था कि 800 के करीब ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जाएगा और जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाकर चौकसी बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें-Holi in Delhi: सुबह जमकर खेला रंग, शाम को निकले दोस्तों-रिश्तेदारों के घर होली मिलने

बता दें कि देशभर में लगभग 3 साल बाद, लोगों ने पहले की तरह होली का त्योहार मनाया. पिछले साल लोग कोरोना पाबंदियों और बढ़ते कोरोना मामलों के चलते मन मुताबिक होली नहीं मना पाए थे. हालांकि इस बार स्थिति सामान्य रहने से लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह दिखा और लोगों ने पूरे जोश के साथ होली मनाई.

यह भी पढ़ें-Festivals in Chaitra Month 2023: इस दिन चैत्र पूर्णिमा, रंग पंचमी और राम नवमी, जानें इस माह के व्रत-त्योहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.