नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की कासना थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी के मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
दरअसल, कासना थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने की कई घटनाएं सामने आई थी. शनिवार को भी इस संबंध में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने चार शातिर चोरों को चैकिंग के दौरान सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इन चार शातिर चोरों में जिला बुलंदशहर के थाना ककोड़ निवासी रोहित, थाना कासना निवासी कुणाल, सिरसा गांव निवासी रोहित और कस्बा कासना निवासी अरविंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि कासना कस्बे से बीते दिनों कई मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आई, जिसके बाद पुलिस इस गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.
नोएडा के दो अलग-अलग इलाकों में बदमाशों ने किया हाथ साफ़
गौतम बुध नगर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले सामने आये हैं. इसमें पहली वारदात मे इंजीनियर के घर से लैपटॉप, नगदी और जरूरी दस्तावेज चोरी की है. सेक्टर -141 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले इंजीनियर के घर से अज्ञात चोरों ने उनका बैग चोरी कर लिया. बैग में उनका कीमती लैपटॉप, 3000 नगद, दो क्रेडिट कार्ड और दो डेबिट कार्ड आदि रखा था. वहीं दुसरी वारदात नोएडा थाना बीटा-2 थाना कि है, जिसमें ठग ने एटीएम में मदद के बहाने र्ड बदल कर खाते से 90 हजार निकाला लिए.
सोने की चेन लूटने वाले दो बदमाश चार घंटे के अंदर गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर -113 पुलिस ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले दो बदमाशों को चार घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने थाना सेक्टर-24 क्षेत्र सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दर्जनों लूटपाट की वारदातें करनी स्वीकार की है. इनके कब्जे से लूटी गयी दो सोने की चैन, लूट का मोबाइल, मोटरसाइकिल तथा पिस्टल, बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ठक ठक गैंग का दो बदमाश गिरफ्तार, 11 मोबाइल व एक स्कूटी बरामद
इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: महिलाओं से झपटमारी करने वाला नोडी गैंग का बदमाश गिरफ्तार