नई दिल्लीः त्योहारों की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन बाकी है. हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार नवरात्र की भी शुरुआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दक्षिणी दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर का नजारा परेशान करने वाला है. जिसमें भारी संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिरों में सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन ठीक प्रकार से होता हुआ नहीं दिख रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा
ईटीवी भारत की टीम जब सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर में पहुंची, तो देखा कि जहां लॉकडाउन के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम थी. वहीं अब धीरे-धीरे काफी ज्यादा संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर में सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है. मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर और भवन में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जो स्टीकर लगाए गए हैं. लोग उसको बिना देखे ही लाइन में खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं.
लोगों में नहीं है कोरोना वायरस का कोई डर
इसके अलावा कई लोग नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से दर्शन करते हुए भी दिखे और कहा कि भगवान के दर्शन के लिए आए हैं. यहां पर कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है. और तो और कई लोग बिना मास्क या मास्क को गलत तरीके से पहने हुए भी दिखे.
वहीं इस व्यवस्था को लेकर जब हमने भवन में मौजूद पुजारी सनी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी मंदिर के मुख्य भवन के द्वार कुछ देर के लिए बंद किए गए थे, जिसके कारण लोगों की ज्यादा भीड़ हो गई है. हालांकि अब व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को कम कम संख्या में दर्शन के लिए आगे भेजा जा रहा है.