नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मोहम्मद जाहिद अशरफ को सम्मानित किया गया है. उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर के प्रतिष्ठित बसंती देवी अमीरचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उन्हें सम्मानित किया.
बता दें आईसीएमआर ने बायोमेडिकल साइंसेज में महत्वपूर्ण रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए साल 1953 में इस पुरस्कार का गठन किया था. इस संस्थान द्वारा गठित सबसे शुरुआती पुरस्कारों में से ये सबसे महत्वपूर्ण सम्मान है, जो प्रोफेसर अशरफ को दिया गया है.
बीमारियों पर की रिसर्च
प्रोफेसर अशरफ को ये सम्मान उनके सराहनीय काम को लेकर दिया गया. जिसमें उन्होंने खून के थक्के जमने सहित दिल की बीमारियां होने में ऑक्सीजन की कमी की भूमिका को समझाने में महत्वपूर्ण शोध किए थे.
ऑक्सीडेशन प्रक्रिया समझाई
प्रोफेसर द्वारा की गई रिसर्च में ये सामने आया कि ऑक्सीडेशन प्रक्रिया के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जो ऊर्जा पैदा करती है, इसलिए इसकी कम आपूर्ति से फेफड़े क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. जिससे दिमाग और दिल सहित कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
प्रोफेसर अशरफ जामिया में शामिल होने से पहले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (डीआईपीएएस) में डिवीजन प्रमुख थे.