ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम हुआ गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत - innocent seriously injured

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक मासूम ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नहीं सुधरने पर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम हुआ गंभीर रूप से घायल
ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम हुआ गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 3:01 PM IST

मासूम की मौत के बाद उठा सड़क का मुद्दा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दादरी थाना क्षेत्र के कटेहरा मोड़ पर शनिवार दोपहर 3 बजे ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे तीसरी कक्षा के छात्र को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे पास में स्थित नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण वहां से दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र का नाम फहाद अली था और उसकी उम्र 9 साल थी.


चल रहे निर्माण कार्य के कारण फैला था मलबा : दादरी के कटेहरा रोड पर नगर पालिका की ओर से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से वहां पर मलबा फैला हुआ था. मलबे के कारण जगह कम थी, छात्र ट्यूशन पढ़कर वहां से घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को रौंद दिया था.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

संकरी गली से गुजरते हैं 15 गांवों के लोग : दादरी नई आबादी निवासी मोहम्मद अली ने बताया कि इस गली का नगर पालिका की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह सड़क बहुत पतली है और यहां से लगभग 15 गांवों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी सड़क पर कब्रिस्तान और शमशान है. मंदिर- मस्जिद के लिए भी लोग इसी सड़क से गुजरते हैं. सड़क संकरी होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा रहती है और उसी की वजह से हादसे होते हैं. कई बार नगर पालिका से इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

" ट्रैक्टर की चपेट में आने से कटेहरा रोड पर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है." - उमेश बहादुर सिंह, दादरी के थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें :- जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, वॉर्ड बॉय ने बताया किस के कहने पर किया ये

मासूम की मौत के बाद उठा सड़क का मुद्दा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दादरी थाना क्षेत्र के कटेहरा मोड़ पर शनिवार दोपहर 3 बजे ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे तीसरी कक्षा के छात्र को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे पास में स्थित नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण वहां से दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र का नाम फहाद अली था और उसकी उम्र 9 साल थी.


चल रहे निर्माण कार्य के कारण फैला था मलबा : दादरी के कटेहरा रोड पर नगर पालिका की ओर से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से वहां पर मलबा फैला हुआ था. मलबे के कारण जगह कम थी, छात्र ट्यूशन पढ़कर वहां से घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को रौंद दिया था.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

संकरी गली से गुजरते हैं 15 गांवों के लोग : दादरी नई आबादी निवासी मोहम्मद अली ने बताया कि इस गली का नगर पालिका की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह सड़क बहुत पतली है और यहां से लगभग 15 गांवों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी सड़क पर कब्रिस्तान और शमशान है. मंदिर- मस्जिद के लिए भी लोग इसी सड़क से गुजरते हैं. सड़क संकरी होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा रहती है और उसी की वजह से हादसे होते हैं. कई बार नगर पालिका से इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

" ट्रैक्टर की चपेट में आने से कटेहरा रोड पर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है." - उमेश बहादुर सिंह, दादरी के थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें :- जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, वॉर्ड बॉय ने बताया किस के कहने पर किया ये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.