नई दिल्ली: आगामी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. राजधानी दिल्ली के एक कलाकार ने भारत के लगभग सभी पेंटिंग की विधाओं में भगवान गणेश की 2000 से अधिक चित्र बनाए, जिसमें 719 को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिला है. उनके इस चित्रकार को लेकर मंगलवार को प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कलाकार राजेश कुमार को सम्मानित किया.
बीजेपी सांसद ने बताया कि राजेश के द्वारा गणेश जी की 721 प्रकार की पेंटिंग बनाई गई है, जिसके लिए उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के द्वारा अवार्ड दिया गया है. आज उनकी पेंटिंग को देखा. वहीं, सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि हमारे देश में इस तरह की प्रतिभा दबकर रह जाती थी, उनको ख्याति और पहचान नहीं मिलती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में ऐसे लोगों को खोज के सम्मानित किया जा रहा है. बिधूड़ी ने कहा राजेश ने सनातन धर्म का मान बढ़ाया है. उनको पद्म श्री से सम्मानित किया जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे.
वहीं, भगवान गणेश की अलग-अलग विधाओं में पेंटिंग बनाने वाले राजेश कुमार ने बताया कि गणेश जी की 2000 से अधिक पेंटिंग बनाई है, जो रिकॉर्ड में 719 दर्ज हुए हैं. करीब डेढ़ सौ मटेरियल प्रयोग करके भगवान गणेश की पेंटिंग बनाई है. जो रिकॉर्ड बनाया है वह वर्ल्ड बुक, इंडिया बुक और एशिया बुक में दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि जब कोई मुकाम हासिल होता है तो खुशी होती है. आगे काम करने का प्रेरणा मिलती है. वह 1981 से पेंटिंग बनाते आ रहे हैं.
राजेश कुमार को पेंटिंग के क्षेत्र में कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. कोरोना के दौरान घर में रहते हुए उन्होंने 2000 से ज्यादा भगवान श्री गणेश की पेंटिंग्स बनाई थी. भगवान श्री गणेश की चित्र बनाने में अलग-अलग वस्तुओं का प्रयोग किया था, जिसमें, सूखी घास, धागे ,कॉपर वायर, बटन, कांच, गेहूं की टहनी, भारतीय सिक्के, पीपल के पत्ते, तार, नेचुरल कलर, भूसा, गुलाब के पत्ते, पिसी हुई हल्दी और इसके साथ कई अलग-अलग घास को सुखाकर उपयोग किया गया. लगभग 150 से ज्यादा अलग-अलग वस्तुओं का उपयोग करके अदभुत पेंटिंग बनाई हैं.
ये भी पढ़ें: