नई दिल्ली: एनएच-24 का नामकरण 1997 में तत्कालीन दिल्ली के मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज राष्ट्रीय राजमार्ग 24 किया था. इसी उपलक्ष्य में मिहिर भोज के जन्मदिवस पर गुर्जर सम्राट के लोग सराय काले खां स्थित NH24 रेड लाइट पर एकत्रित होकर नामकरण शिलापट्ट पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मांग की कि यहां पर विशालकाय गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाया जाए. अगर यह काम सरकार नहीं कर सकती है, तो समाज को मौका दें. गुर्जर समाज के लोग खुद यहां प्रतिमा लगाएंगे .
दरअसल, गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि एनएच-24 का नामांकरण गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर कर दिया गया, लेकिन उसको प्रचारित नहीं किया गया. इस कारण लोग आज भी इस सड़क को NH24 के नाम से जानते हैं. समाज के लोगों की मांग है कि यहां पर विशालकाय गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई जाएं.
गुर्जर समाज से ताल्लुक रखने वाले पूर्व चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि समाज के लोगों के साथ आज यहां उस शिलापट्ट पर माल्यार्पण किया गया है, जो गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का प्रतीक है. इस मौके पर लोगों ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की कि यहां पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई जाए. अगर यह काम सरकार नहीं कर सकती तो समाज के लोगों को अनुमति दी जाए. बता दें, आज गुर्जर सम्राट मीहिर भोज की जयंती है. आज उनको याद किया जा रहा है. इस मौके पर मौजूद लोगों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज अमर रहे के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें:
- जी-20 के बाद अब पूरी दिल्ली को चमकाने की बारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा
- Ayodhya Ram Leela: फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला इस बार होगी और आकर्षक