नई दिल्ली : दिल्ली के बदरपुर इलाके से आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है. मोलरबंद इलाके में एक दो मंजिला इमारत में लग गई थी. इमारत के भूतल पर एक गोदाम था, जिसमें आग फैल रही थी. आग लगने के कुछ देर बाद ही इमारत पूरी तरह से ढह गई. सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे आग लगी थी. आग लगने की सूचना सूचना फायर विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर फायर विभाग की दस गाडियां पहुंची, जो आग बुझाने के कार्य में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.
आग की भयावयता को देखते हुए इलाके की बिजली काट दी गई थी. आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर घूमते नजर आए. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फायर अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना के बाद फायर की पहले 5 गाड़ियां भेजी गई थी फिर कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां पर आग लगी थी वह साफ नहीं हो पाया है कि गोदाम किस चीज का था. आग लगने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. इसके अलावा अभी कितने का नुकसान हुआ है इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल, भाजपा के लिए बजी खतरे की घंटी !