नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसको लेकर चुनाव आयोग लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मुहिम चला रहा है.
मतदाता सूची में नाम के लिए मुहिम
दक्षिण पूर्वी के जिला अधिकारी हरलीन कौर ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होना है, उससे पहले हम मतदाता सूची में लोगों के नाम (जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है ) जोड़ने का मुहिम चला रहे हैं और लोगों के बता रहे हैं कि वह अपनी नाम को मतदाता सूची में दर्ज कराएं.
वहीं जो 18 साल के होने जा रहे युवाओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि वह भी अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाएं. दक्षिण पूर्वी जिला में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी क्षेत्रों में यह मुहिम चलाई जा रही हैं.
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक
साथ ही दक्षिण पूर्वी जिला के साथ ही पूरे दिल्ली में नुक्कड़ नाटक के जरिए भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उनको नुक्कड़ नाटक के जरिए विस्तार से बताया जा रहा है कि किस तरीके से उनको वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करना है.
मतदाता सूची में अगर किसी प्रकार की गलती है तो उसको भी कैसे सुधार सकते हैं. साथ ही अगर कोई मतदाता अपना पता बदलता है तो उसी स्थिति में उसे क्या करना है.