नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आया नगर में कांग्रेस से निगम पार्षद वेदपाल ने वृद्धा पेंशन के लिए आया नगर में सैकड़ों बुजुर्गों के साथ धरना दिया और दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार वृद्धों को पेंशन नहीं दे रही है.
निगम पार्षद वेद पाल का कहना है कि केजरीवाल सरकार बीते 2 सालों से नए वृद्धा पेंशन फॉर्म नहीं ले रही है. जिसके चलते सीनियर सिटीजन को काफी समस्या हो रही है. 60 से 70 साल की उम्र के वृद्धों को 2000 रुपये हर महीने सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है. वहीं 70 से 80 साल के वृद्ध को 25 रुपये हर महीने के हिसाब से पेंशन मिलती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने बीते 2 साल से पेंशन पर रोक लगा दी है, कोई नया फॉर्म नहीं भरा जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली के वृद्धों को काफी समस्या हो रही है और उन लोगों का आज सांकेतिक धरना था. अगर सरकार नए फॉर्म को स्वीकार नहीं करती तो वे लोग आगे औऱ भी बड़ा आंदोलन करेंगे.
जल्द पेंशन देने की मांग
एक वृद्ध ने बताया कि बीते 4 सालों से वहां वृद्धा पेंशन फॉर्म को लेकर दर-दर भटक रहा है, इसके बावजूद भी उसका फॉर्म नहीं सबमिट किया जा रहा है और वह वृद्धा पेंशन से वंचित हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द दिल्ली के बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन देने का फॉर्म निकाले और जल्द से जल्द वृद्धों को पेंशन देना शुरू करे.