ETV Bharat / state

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 8 ठिकानों पर ED का छापा, पैसा लेकर नौकरी देने का है मामला

Amanatullah Khan money laundering case: दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े फर्जीवाड़े मामले में में मंगलवार को ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 8 ठिकानों पर ED ने छापा मारा. इसमें अहम सबूत मिलने की बातें कही जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2024, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 8 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. इसमें जामिया नगर भी शामिल है. छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. यह रेड प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत पड़ी है.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर की आठ जगहों पर छापेमारी कर सबूत जुटाया. वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा है. आरोप है कि खान जब बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उस दौरान नियमों का उल्लंघन कर 32 लोगों को भर्ती किया था. इस मामले में मनी लाॉड्रिंग की जानकारी मिलने के बाद ED की भी एंट्री हुई. अभी जांच जारी है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भी खान से जुड़े 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें 12 लाख रुपए कैश, 1 बिना लाइसेंस वाली बरेटा पिस्तौल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में चूक मामले में आरोपियों को नहीं मिल पाए वकील, सुनवाई टली

अक्टूबर में भी हुई थी छापेमारीः इस मामले में बीते साल 13 अक्टूबर को विधायक के बटला हाउस स्थित घर सहित 13 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली थी. 2020 में सीबीआई और दिल्ली की एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज किया था. खान पर ED का आरोप है कि 2018 से 2020 के दौरान मोटी रकम लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इस पैसे से उन्होंने दिल्ली में कई संपत्तियां खरीदी है.

यह भी पढ़ेंः नए कानूनों को व्यवहार में लाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण की जरूरत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 8 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. इसमें जामिया नगर भी शामिल है. छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. यह रेड प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत पड़ी है.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर की आठ जगहों पर छापेमारी कर सबूत जुटाया. वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा है. आरोप है कि खान जब बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उस दौरान नियमों का उल्लंघन कर 32 लोगों को भर्ती किया था. इस मामले में मनी लाॉड्रिंग की जानकारी मिलने के बाद ED की भी एंट्री हुई. अभी जांच जारी है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भी खान से जुड़े 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें 12 लाख रुपए कैश, 1 बिना लाइसेंस वाली बरेटा पिस्तौल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में चूक मामले में आरोपियों को नहीं मिल पाए वकील, सुनवाई टली

अक्टूबर में भी हुई थी छापेमारीः इस मामले में बीते साल 13 अक्टूबर को विधायक के बटला हाउस स्थित घर सहित 13 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली थी. 2020 में सीबीआई और दिल्ली की एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज किया था. खान पर ED का आरोप है कि 2018 से 2020 के दौरान मोटी रकम लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इस पैसे से उन्होंने दिल्ली में कई संपत्तियां खरीदी है.

यह भी पढ़ेंः नए कानूनों को व्यवहार में लाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.