नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने घर-घर जाकर 'मेरा वोट काम को' कैम्पेन की शुरुआत की. उन्होंने लोगों से सीधे संवाद कर अपनी उपलब्धियों को गिनाया.
आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और लोगों के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को गिना रही है. संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने अपनी विधानसभा में 'मेरा वोट काम को' कैंपेन की शुरुआत की.
लोगों से किया संवाद
विधायक दिनेश मोहनिया ने घर-घर जाकर लोगों से सीधे संवाद किया और कामकाज की बातचीत की. साथ ही दिनेश मोहनिया ने हर घर के दरवाजे पर खुद स्टिकर लगाए, जिनपर लिखा था- 'मेरा वोट काम को'.
इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. लोगों से बात करते हुए दिनेश मोहनिया ने अपनी पार्टी की सरकार में पिछली सरकारों से कई गुना ज्यादा काम करने की बात कही. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.