ETV Bharat / state

अमेरिका जाकर पढ़ना चाहता है CBSE का दिल्ली टॉपर विराज - CBSE

वसंत वैली स्कूल में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका बताती हैं कि विराज पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेता था और स्कूल के सबसे होनहार विद्यार्थियों में से एक था. शिक्षिका ने बताया कि विराज ने बचपन से ही अपनी पढ़ाई इसी स्कूल से की है.

विराज जिंदल ने किया टॉप
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: CBSE बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. राजधानी दिल्ली में वसंत वैली स्कूल के छात्र विराज जिंदल ने टॉप किया है. विराज उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.

पूरी दिल्ली में पहला स्थान
विराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने पूरी दिल्ली में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि, उन्हें यकीन था कि अच्छे नंबर आएंगे. अपनी सफलता का श्रेय विराज अपने माता-पिता, बहन, टीचर्स और दोस्तों को देते हैं.

उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाएंगे 'विराज'

'होनहार छात्र रहा है विराज'
वसंत वैली स्कूल में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका बताती हैं कि विराज पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेता था और स्कूल के सबसे होनहार विद्यार्थियों में से एक था. शिक्षिका ने बताया कि विराज ने बचपन से ही अपनी पढ़ाई इसी स्कूल से की है.

'अमेरिका से होगी उच्च शिक्षा'
पढ़ाई से संबधित रणनीतियों के बारे में विराज ने कहा कि उन्होंने पूरे साल निरंतरता से पढ़ाई करने की योजना पर काम किया. उन्होंने कहा कि मैंने बोर्ड परीक्षा से दो महीने पहले से पढ़ाई करने की बजाय 12 महीने लगातार पढ़ने पर ध्यान दिया. विराज, उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.

नई दिल्ली: CBSE बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. राजधानी दिल्ली में वसंत वैली स्कूल के छात्र विराज जिंदल ने टॉप किया है. विराज उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.

पूरी दिल्ली में पहला स्थान
विराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने पूरी दिल्ली में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि, उन्हें यकीन था कि अच्छे नंबर आएंगे. अपनी सफलता का श्रेय विराज अपने माता-पिता, बहन, टीचर्स और दोस्तों को देते हैं.

उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाएंगे 'विराज'

'होनहार छात्र रहा है विराज'
वसंत वैली स्कूल में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका बताती हैं कि विराज पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेता था और स्कूल के सबसे होनहार विद्यार्थियों में से एक था. शिक्षिका ने बताया कि विराज ने बचपन से ही अपनी पढ़ाई इसी स्कूल से की है.

'अमेरिका से होगी उच्च शिक्षा'
पढ़ाई से संबधित रणनीतियों के बारे में विराज ने कहा कि उन्होंने पूरे साल निरंतरता से पढ़ाई करने की योजना पर काम किया. उन्होंने कहा कि मैंने बोर्ड परीक्षा से दो महीने पहले से पढ़ाई करने की बजाय 12 महीने लगातार पढ़ने पर ध्यान दिया. विराज, उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.



Visual Send On FTP, File Name -2 May CBSC Result Delhi topper , Total 4  Files 


रिपोर्ट-आशुतोष कुमार

Mob-9971547369


दिल्ली टॉपर ने कहा मुझे नही हो रहा विस्वाश,,,,,

अब टॉप करके पढ़ना चाहता अमेरिका में,,,,

आशुतोष कुमार

सीबीएसई 12th के रिजल्ट में वसंत वैली स्कूल से विराज जिंदल ने दिल्ली में टॉप किया है. विराज जिंदल इस रिजल्ट के बाद काफी खुश है. उसने अपने इस रिजल्ट का श्रेय अपने परिवार और टीचर और स्कूल को दिया है. विराज का कहना है की अपने आगे की पढ़ाई इकोनॉमिक्स हर मैथ में अमेरिका जाकर करना चाहता है.


विराज कह रहा है की उसे विश्वास नहीं हो रहा कि इतने नंबर लाए. इसके लिए पेरेंट्स के साथ टीचर को धन्यवाद कहना चाहता हूं. क्योंकि इन्होंने मेरी बहुत हेल्प की है. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं इतने नंबर ला सकता हूं. टीचर और माता पिता को देना चाहता हूं और उन फ्रेंड्स को भी देना चाहता हूँ.



स्कूल की टीचर का कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छा है. सब कुछ करता था,  स्कूल मैं पढ़ाई और दूसरे एक्टिविटीज में भी भाग लेता था. और शुरू से ही यहां पढ़ाई कर रहा है.

बाईट--स्कूल की टीचर की

बाईट---विराज जिंदल (दिल्ली टॉपर स्टूडेंट )

   
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.