नई दिल्ली: CBSE बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. राजधानी दिल्ली में वसंत वैली स्कूल के छात्र विराज जिंदल ने टॉप किया है. विराज उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.
पूरी दिल्ली में पहला स्थान
विराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने पूरी दिल्ली में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि, उन्हें यकीन था कि अच्छे नंबर आएंगे. अपनी सफलता का श्रेय विराज अपने माता-पिता, बहन, टीचर्स और दोस्तों को देते हैं.
'होनहार छात्र रहा है विराज'
वसंत वैली स्कूल में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका बताती हैं कि विराज पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेता था और स्कूल के सबसे होनहार विद्यार्थियों में से एक था. शिक्षिका ने बताया कि विराज ने बचपन से ही अपनी पढ़ाई इसी स्कूल से की है.
'अमेरिका से होगी उच्च शिक्षा'
पढ़ाई से संबधित रणनीतियों के बारे में विराज ने कहा कि उन्होंने पूरे साल निरंतरता से पढ़ाई करने की योजना पर काम किया. उन्होंने कहा कि मैंने बोर्ड परीक्षा से दो महीने पहले से पढ़ाई करने की बजाय 12 महीने लगातार पढ़ने पर ध्यान दिया. विराज, उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.