नई दिल्ली: ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने एक महिला के साथ फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईरानी मूल के व्यक्ति असलम खान उर्फ युनूस के रुप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के लाजपत नगर में रहता था. इस पूरे मामले में उसके दो साथियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की कार, एक सेना की टोपी, एक पुलिस की टोपी, एक मोबाइल फोन 6 विभिन्न वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाने में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि 4 व्यक्तियों ने खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश कर उसके साथ 3000 यूरो की धोखाधड़ी की है.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस पूरे मामले में जीके थाने की पुलिस ने मोहम्मद यूनिस और मोहम्मद गुलाम बैहरामी नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी भी ईरानी मूल के हैं.
पुलिस टीम ने लगातार छानबीन करते हुए फरार अभियुक्त असलम खान उर्फ यूसुफ का विवरण फोटो एकत्र किया. उसका स्थान और ठिकाना जानने के लिए पुलिस ने तकनीकी माध्यम से काफी छानबीन की. पहले ही गिरफ्तार हो चुके दोनों आरोपी से भी पूछताछ की गई. लगातार पूछताछ करने के बाद संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसी बीच टीम को 2 दिसंबर को शाम लगभग 7:30 बजे एएसआई मेजर हुसैन ने एक ग्रे रंग की कार देखी, जिसे संदिग्ध ईरानी व्यक्ति चला रहा था. उसने तेजी से कार्रवाई की और ई-ब्लॉक रेड लाइट पर अपनी स्कूटी लगाकर कथित कार का रास्ता रोकने की कोशिश की, लेकिन कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी
घटना की जानकारी एएसआई मेजर हुसैन ने टीम के अन्य सदस्यों को दी, जिसके बाद तुरंत जीके थाने के एसएचओ पुलिस बल के साथ बीआरटी रोड की ओर दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया. बाद में उसकी पहचान असलम खान उर्फ यूसुफ के रूप में हुई. फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप