नई दिल्ली: ब्लैकमेल के आरोप में बीते करीब 3 महीनों से जेल में बंद चल रही आरोपी दीपा आर्या की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दीपा आर्या के गुर्गों पर आरोप है कि दीपा आर्या के गुर्गों ने साकेत कोर्ट से दस्तावेज चोरी किए हैं.
पीड़ित गौरव गोयल के मुताबिक आरोपी दीपा आर्या नाम की महिला ने कई लोगों को धमका करके ब्लैकमेल करने का काम कर रही थी और इसी बीच व्यापारी गौरव गोयल को भी दीपा आर्य ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की. लेकिन इस बार दीपा आर्या नाकाम हो गई क्योंकि पीड़ित गौरव गोयल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी दीपा आर्या को सलाखों के पीछे भेज दिया.
आरोपी दीपा आर्या तकरीबन 3 महीनों से जेल में बंद है और हर रोज दीपा आर्या पर दिल्ली पुलिस एक से बढ़कर एक खुलासे कर रही है और अब पीड़ित गौरव गोयल को एक व्हाट्सएप चैट हाथ लगी है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरोपी दीपा आर्या के गुर्गों ने कोर्ट से दस्तावेज चोरी किए हैं, जिसकी एफआईआर पीड़ित गौरव गोयल ने साकेत थाने में दर्ज करा दी है और वहीं दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित गौरव गोयल यह भी बताते हैं कि आरोपी दीपा आर्या पर अलग-अलग मामलों में अलग-अलग थानों में केस दर्ज है और वह 3 महीनों से सलाखों के पीछे हैं कई कोर्टों ने आरोपी दीपा आर्या की बेल को खारिज कर दिया है और अब वह बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है.