नई दिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित जैतपुर में साइकिल रैली निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों आम लोग परेशान हो रहे हैं. इससे महंगाई बढ़ रही है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा विधायक के दफ्तर तक निकाली रैली
कांग्रेस की ओर से यह साइकिल रैली जैतपुर स्थित ओम नगर से बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के कार्यालय तक निकाली गई. इसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. साइकिल रैली में शामिल बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत काफी कम है. पेट्रोल डीजल के दामों से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. सरकार को चाहिए कि इस पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाए.
सरकार जानबूझकर बढ़ा रही दाम
साइकिल रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार पर जानबूझकर पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने का आरोप लगाया. रैली में बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंघवानी, बदलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अफरोज खान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.