नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. गोविंदपुरी से कांग्रेस के निगम पार्षद चंद्रप्रकाश कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. बीजेपी कार्यालय में उनको दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी का पटका ओढ़ा कर उनका स्वागत किया.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर गोविंदपुरी से 10 वर्षों से निगम पार्षद रहे चंद्रप्रकाश भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वहीं चंदप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना मेरा सपना था. वह सपना आज पूरा हो रहा है. इस दौरान नेताओं ने विक्ट्री साइन भी दिखाया.
बता दें गोविंदपुरी वार्ड से बीते 10 वर्षों से चंद्रप्रकाश निगम पार्षद हैं. पहले भी वह भाजपा में थे, लेकिन बीते नगर निगम चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काटा था तो वह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में गए थे और कांग्रेस के टिकट से गोविंदपुरी वार्ड से चुनाव लड़े थे. अब एक बार फिर वे भाजपा में आ गए हैं. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि उनको गोविंदपुरी से भाजपा निगम का उम्मीदवार बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः नगर निगम चुनावः BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें लिस्ट
नगर निगम चुनाव में भाजपा गोविंदपुरी वार्ड को महत्वपूर्ण वार्ड मान रही है. दरअसल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरी वार्ड के अंतर्गत झुग्गी वासियों के लिए डीडीए के द्वारा बहुमंजिला फ्लैट बनाया गया है. इसको भाजपा पूरे प्रदेश में प्रचारित कर रही है और इसे नगर निगम चुनाव में मुद्दा बना रही है.