नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला विहार मेट्रो स्टेशन पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने चेकिंग के दौरान एक यात्री को 25 लाख रुपए के साथ पकड़ा. सीआईएसएफ ने बताया कि एक्स-रे मशीन से जब बैगों की चेकिंग की जा रही थी तो सीआईएसएफ कर्मी ने पैसों से भरा एक बैग देखा.
बैग से बरामद हुए 25 लाख रुपये
सीआईएसएफ कर्मी ने फौरन बैग खोल कर देखा. जिसमें से 25 लाख रुपये बरामद हुए. पूछताछ में यात्री ने अपना नाम अर्जुन कुमार बताया जो चांदनी चौक की एक कोरियर कंपनी में काम करता है. वह नेहरू प्लेस के एक बिजनेसमैन से यह पैसे लेकर आ रहा था.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले शख्स
मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई. जिसके बाद सीआईएसएफ ने पैसे और यात्री को इनकम टैक्स की टीम के हवाले कर दिया.