नई दिल्ली: राजधानी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष में बदरपुर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस दौरान लोगों में मास्क, सैनिटाइजर और काढ़ा वितरित किया गया. लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया.
लोगों को किया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी का बदरपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रधान समेत संकेत गुप्ता आदि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर लोगों को उनका संदेश सुनाया. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि किस प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता में अपना योगदान दिया.
मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के बदरपुर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क, सैनिटाइजर और काढ़ा का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया गया. सभी से अपील की गई कि वह मास्क जरूर पहने. 2 मीटर की दूरी जरूर बनाए रखें. इससे कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है.