नई दिल्लीः बीजेपी नेता व पूर्व विधायक विजय जौली ने संगम विहार इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन बांटा. लोगों को यहां आटा, चावल, दाल, मसाले, चीनी, नमक, मास्क दिया गया. इस दौरान नेताओं और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए बेजीपी नेता और पूर्व विधायक विजय जौली ने बताया कि आज दिल्ली स्टडी ग्रुप और आरोहण एनजीओ ने साथ में मिलकर जरूरतमंदों को राशन बांटे. उन्होंने कहा कि वे लोग जिनके पास आधार कार्ड है और सरकारी मदद नहीं मिल पाई है, वैसे सैकड़ों लोगों को राशन बांटा गया.
'सेवाभाव से कर रहे हैं कार्य'
विजय जौली ने कहा कि अब कोई चुनाव का वक्त नहीं है. हम लोग सेवा के नजरिए से इस कार्य को कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं सरकारों द्वारा मदद भी किया जा रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो सरकारी राहत से वंचित हैं. ऐसे ही लोगों को दिल्ली स्टडी ग्रुप और आरोहन एनजीओ ने मिलकर राशन मुहैया कराया.