नई दिल्ली: कपिल मिश्रा ने कहा है कि सराय काले खां इलाके में लोगों के घर में घुसकर मारने की कोशिश आतंक फैलाने की कोशिश की गई हैं. यह अस्वीकार्य है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं स्पष्ट रूप से एक बात कहना चाहता हूं कि दिल्ली में कोई भी यह गलतफहमी ना पाले कि आतंक फैला सकते हैं. दहशत फैला सकते हैं सकते हैं, ऐसी गलतफहमी पालना ठीक नहीं है. शांति बनाकर रखें यही सभी के लिए ठीक है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली फिर हुई शर्मसार: कार में तीन दोस्तों ने भाई के सामने बहन से किया गैंगरेप, गिरफ्तार
बता दें कि सराय काले खां इलाके में शनिवार देर रात लड़का-लड़की के शादी से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने लड़की के गली में जमकर उत्पात मचाया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 4 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. इसी मुद्दे पर आज बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बयान आया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपियों को मारने की साजिश रचने में ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार