नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. अब राजनितिक दाल किसी भी तरह का रोड शो और जनसंवाद नहीं कर पाएंगे. वहीं चार दिसंबर कोस चुनाव को लेकर मतदान और सात दिसंबर को परिणाम आएंगे.
इसी लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बदरपुर इलाके में पदयात्रा की और भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. इसके अलावा उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव भी प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
वहीं बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने भी पदयात्रा और रैली निकाली. वहीं महरौली जिला भाजपा के अध्यक्ष व वसंत कुंज से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन महलावत ने भी रैली की और कहा कि हमे जनता का खूब समर्थन मिला है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया गया.
ये भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
नगर निगम चुनाव को लेकर 4 दिसंबर को मतदान होना है, वहीं प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे थम गया. मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच हैं लेकिन कई सीटों पर लड़ाई को त्रिकोणीय कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा भी बनाया जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली के सभी सरकार स्कूल बंद रहेंगे. इस सम्बन्ध में दिल्ली के निदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की मतदान तैयारियों के लिए स्कूलों में शनिवार को अवकाश रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप