नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से 23 बोतल अवैध शराब बरामद की गई हैं. आरोपी की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- MRP से 36 गुना कीमत पर बेच रहे थे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, पुलिस ने धर दबोचा
23 मई को आरोपी को किया गया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने सोमवार को बताया कि 23 मई को बदरपुर थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी उसी दौरान संदिग्ध होने पर एक व्यक्ति की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 23 बोतल अवैध शराब बरामद हुईं. आरोपी की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह हरियाणा से शराब को कम कीमत पर खरीद कर लाया था और दिल्ली में ऊंची कमी कीमत पर बेचने वाला था जल्द पैसा कमाने के लिए. आरोपी पर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.