ETV Bharat / state

ओखला विधानसभा: AAP कार्यकर्ताओं ने घर-घर बांटे रिपोर्ट कार्ड

विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कार्यकर्ता अब नया कदम उठाते नज़र आ रहे हैं. घर -घर जाकर वोट अपील करने के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड लोंगों को देते नज़र आ रहे हैं.

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:42 PM IST

AAP workers distributed door-to-door report card, Amanatullah Khan gave details of works
घर-घर बांटे रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली: राजधानी की ओखला विधानसभा से विधायक और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोंगों से मिलकर अपने कामों के आधार पर वोट बटोरने में लगे हैं. इस दौरान जनसंपर्क तेज़ करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर रिपोर्ट कार्ड बांटकर लोंगो को पिछले 5 सालों में किये कामों का ब्योरा दे रहे हैं. इस कड़ी में हर वो संभव कोशिश की जा रही है जिससे ओखला की अवाम भारी संख्या में वोट देकर उनको विजयी बनाये.

रिपोर्ट कार्ड के साथ पहुंच रहे लोंगों के पास
दरअससल जनसंपर्क को बढ़ाने में लगे विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कार्यकर्ता अब इस ओर नया कदम उठाते नज़र आ रहे हैं. घर -घर जाकर वोट अपील करने के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड लोंगों को देते नज़र आ रहे हैं. पिछले 5 सालों में हुये काम जिसमें गली, सीवर पानी, स्कूल , स्वास्थ्य संबंधित कामों का जिक्र कर लोंगों को बताया जा रहा है कि ओखला में कितना काम हुआ है ओर अगले पांच सालो में कितना काम किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं के साथ से जीतेंगे चुनाव
चुनाव में लगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाकिर अब्बासी ने बताया कि हमारी जितनी जिम्मेदारी है हम पार्टी के लिये पूरा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इमानदारी से काम कर रही है, इसलिये हम इस पार्टी से जुड़े हैं. पांच साल के रिपोर्ट कार्ड पर जाकिर ने बताया कि ये कार्ड हमारे किये हुए कामों को दर्शाता है, हम हवा में बातों नहीं करते.


अब आगामी चुनाव में अमानतुल्ला खान दोबारा पार्टी का विशवास बरकरार रख पायेंगे या नही ये विधानसभा चुनाव की गिनती के साथ सामने आयेगा.

नई दिल्ली: राजधानी की ओखला विधानसभा से विधायक और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोंगों से मिलकर अपने कामों के आधार पर वोट बटोरने में लगे हैं. इस दौरान जनसंपर्क तेज़ करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर रिपोर्ट कार्ड बांटकर लोंगो को पिछले 5 सालों में किये कामों का ब्योरा दे रहे हैं. इस कड़ी में हर वो संभव कोशिश की जा रही है जिससे ओखला की अवाम भारी संख्या में वोट देकर उनको विजयी बनाये.

रिपोर्ट कार्ड के साथ पहुंच रहे लोंगों के पास
दरअससल जनसंपर्क को बढ़ाने में लगे विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कार्यकर्ता अब इस ओर नया कदम उठाते नज़र आ रहे हैं. घर -घर जाकर वोट अपील करने के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड लोंगों को देते नज़र आ रहे हैं. पिछले 5 सालों में हुये काम जिसमें गली, सीवर पानी, स्कूल , स्वास्थ्य संबंधित कामों का जिक्र कर लोंगों को बताया जा रहा है कि ओखला में कितना काम हुआ है ओर अगले पांच सालो में कितना काम किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं के साथ से जीतेंगे चुनाव
चुनाव में लगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाकिर अब्बासी ने बताया कि हमारी जितनी जिम्मेदारी है हम पार्टी के लिये पूरा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इमानदारी से काम कर रही है, इसलिये हम इस पार्टी से जुड़े हैं. पांच साल के रिपोर्ट कार्ड पर जाकिर ने बताया कि ये कार्ड हमारे किये हुए कामों को दर्शाता है, हम हवा में बातों नहीं करते.


अब आगामी चुनाव में अमानतुल्ला खान दोबारा पार्टी का विशवास बरकरार रख पायेंगे या नही ये विधानसभा चुनाव की गिनती के साथ सामने आयेगा.

Intro:नई दिल्ली। औखला विधानसभा में के विधायक और आम आदमी प्रत्याशी ओखला अमानतुल्ला खान लोंगों को मिलकर अपने कामों के आधार पर वोट बटोरने में लगे हैं। इस दोरान जनसंपर्क तेज़ करते हुये पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर रिपोर्ट कार्ड बांटकर लोंगो को पिछले 5 सालों में किये कामों का ब्योरा दे रहे हैं। इस कड़ी में हर वो संभव कोशिश की जा रही है जिससे ओखला की आवाम भारी संख्या में वोट जोकर उनको विजयी बनाये।Body:रिपोर्ट कार्ड के साथ पहुंच रहे लोंगों के पास

दरअससल जनसंपर्क को बढ़ाने में लगे विधायक अमानतुल्ला खान और उनके कार्यकर्ता अब इस ओर नया कदम उठाते नज़र आ रहे हैं। घर -घर जाकर वोट अपील करने के दोरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड लोंगों को देते नज़र आ रहे हैं । पिछले 5 सोलों में हुये काम जिसमें गली, सीवर पानी, स्कूल , स्वास्थ्य संबंधित कामों का जिक्र कर लोंगों को बताया जा रहा है कि ओखला में कितना काम हुआ है ओर अगले पांच सालो में कितना काम किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं के साथ से जीतेंगे चुनाव
चुनाव में लगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाकिर अब्बासी ने बताया कि हमारी जितनी जिम्मेदारी है हम पार्टी के लिये काम पूरा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इमानदारी से काम करही है इसलिये इस पार्टी से हम जुड़े हैं। पांच साल के रिपोर्ट कार्ड पर जाकिर ने बताया कि ये कार्ड हमारा किया हुआ काम दर्शाता है हम हवा में बातों नहीं करते । घर- घर जाकर हम लोग पर्ची के द्वारा भी हम लोंगों को कामों का ब्योरा दे रहे हैं।Conclusion:ओखला में आने वाले आगामी चुनाव में दोबारा उम्मीदवारी जीते अमानतुल्ला खान पार्टी का विशवास बरकरार रख पायेंगे ये विधानसभा चुनाव की गिनती के साथ सामनेन आयेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.