नई दिल्ली: राजधानी की ओखला विधानसभा से विधायक और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोंगों से मिलकर अपने कामों के आधार पर वोट बटोरने में लगे हैं. इस दौरान जनसंपर्क तेज़ करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर रिपोर्ट कार्ड बांटकर लोंगो को पिछले 5 सालों में किये कामों का ब्योरा दे रहे हैं. इस कड़ी में हर वो संभव कोशिश की जा रही है जिससे ओखला की अवाम भारी संख्या में वोट देकर उनको विजयी बनाये.
रिपोर्ट कार्ड के साथ पहुंच रहे लोंगों के पास
दरअससल जनसंपर्क को बढ़ाने में लगे विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कार्यकर्ता अब इस ओर नया कदम उठाते नज़र आ रहे हैं. घर -घर जाकर वोट अपील करने के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रिपोर्ट कार्ड लोंगों को देते नज़र आ रहे हैं. पिछले 5 सालों में हुये काम जिसमें गली, सीवर पानी, स्कूल , स्वास्थ्य संबंधित कामों का जिक्र कर लोंगों को बताया जा रहा है कि ओखला में कितना काम हुआ है ओर अगले पांच सालो में कितना काम किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं के साथ से जीतेंगे चुनाव
चुनाव में लगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाकिर अब्बासी ने बताया कि हमारी जितनी जिम्मेदारी है हम पार्टी के लिये पूरा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इमानदारी से काम कर रही है, इसलिये हम इस पार्टी से जुड़े हैं. पांच साल के रिपोर्ट कार्ड पर जाकिर ने बताया कि ये कार्ड हमारे किये हुए कामों को दर्शाता है, हम हवा में बातों नहीं करते.
अब आगामी चुनाव में अमानतुल्ला खान दोबारा पार्टी का विशवास बरकरार रख पायेंगे या नही ये विधानसभा चुनाव की गिनती के साथ सामने आयेगा.