नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में बुधवार को घर के बाहर पैदल चल रहे भाई-बहन एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिसमें 2 वर्षीय भाई की मौत हो गई, जबकि 3 वर्षीय बहन घायल हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
घटना बुधवार शाम की है, जब दोनों बच्चे अपने घर के पास गली में घूम रहे थे. उसी दौरान दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. डीसीपी राजेश देव ने बताया कि बुधवार शाम 7.30 बजे अपोलो अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि घायल अवस्था में दो बच्चों को इलाज के लिए लाया गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि खड्डा कॉलोनी ए ब्लॉक गली नंबर एक में रहने वाले दीपक भार्गव के दो बच्चे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे, जिसमें बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी घायल है.
ये भी पढ़ें: नरेला में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर चलाई गोलियां, तीन घायल
पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी बीच, ट्रैक्टर चालक को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिस बच्चे की मौत हुई है वह अपने घर का इकलौता चिराग था.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गांजा का कारोबार करने के लिए शोरूम का कर्मचारी बना लुटेरा, दोस्तों संग 30 लाख की लूट