ETV Bharat / state

सरकारों ने मुंह फेरा तो खुद चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

author img

By

Published : May 21, 2021, 8:48 AM IST

Updated : May 21, 2021, 12:11 PM IST

दिल्ली के संगम विहार में घनी आबादी होने के बाद यहां सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया गया, जिसके चलते निगम पार्षद के पूर्व प्रत्याशी रहे मोहम्मद जकीउल्ला ने खुद सैनिटाइजेशन की मशीनरी खरीदी और अब गली-गली को सेनेटाइज कर रहे हैं.

Zakiullah himself started a sanitization campaign in Sangam Vihar delhi
सरकारों ने मुंह फेरा तो खुद चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

नई दिल्ली: राजधानी में संगम विहार की घनी आबादी है. यहां के कई इलाके कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट रहे हैं. इसके बावजूद यहां कभी सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया गया है, लेकिन एक व्यक्ति है, जिसने अपने दम पर संगम विहार को सैनीटाइज करने का बीड़ा उठाया है. मोहम्मद जकीउल्ला यह काम पिछले एक साल से नियमित कर रहे हैं.

सरकारों ने मुंह फेरा तो खुद चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
पार्षद की गली में भी करते हैं सैनिटाइजेशन
संगम दीप समाज कल्याण विकास समिति के (अध्यक्ष) और S4 NGO के राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद ज़कीउल्लाह (दुलारे ) वार्ड 83-S से पूर्व प्रत्याशी भी रह चुके हैं. वे संगम विहार की गली-गली को सेनेटाइज कर रहे हैं. इसमें निगम पार्षद जितेन्दर कुमार की गली भी शामिल है. व्हील पर चलने वाली एक पम्पिंग मशीन, घोल बनाने के लिए एक बड़ा ड्रम, हाइपोक्लोराइट केमिकल और स्प्रे के साथ लगभग आधे दर्जन लोगों की एक टीम हर घर को सैनिटाइज करने में लगी हुई है. टीम लीडर जककीउल्लाह खुद स्प्रेयर अपने हाथ में लेकर स्प्रे करते हैं.


ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रीटमेंट प्लान से प्लाज्मा थेरेपी हुई बाहर, जानिए एक्सपर्ट की राय

सरकार या निगम की तरफ से नहीं मिली मदद
कोरोना संक्रमण के बाद भी संगम विहार के अंदर गलियों में कभी भी किसी ने सैनीटाइजेशन नहीं किया. दिल्ली सरकार और एमसीडी के इलाके के बंटवारे को लेकर विकास के काम में यहां हमेशा अड़ंगा लगा रहता है. यहां तक की इस समस्या को समझते हुए निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने तय किया कि जब सरकार कोरोना के संगम विहार जैसे हॉटस्पॉट नजरअंदाज कर सकती है तो उन्हें ही अपने लेवल पर कुछ करना होगा.


तुगलकाबाद में आए केसों ने दी प्रेरणा

इस मुहिम को शुरू करने वाले जकीउल्लाह बताते हैं कि जब तुग़लकाबाद इलाके में एक साथ 40-45 कोरोना पॉजिटिव निकल आए तो हमने सोचा कि इससे बचने के लिए सैनिटाइजेशन सबसे जरूरी चीज है. संगम विहार के न विधायक और न निगम पार्षद ने हमारी कोई मदद की तो हमने खुद ही अपने लेवल पर यह काम शुरू कर दिया. 31 मार्च से लेकर आज तक हर रोज किसी न किसी गली में जाकर सैनिटाइज करते हैं. अब खुद फोन करके लोग हमें बुलाते हैं.

ऐसे हुई शुरुआत

जकीउल्लाह बताते हैं कि उन्होंने एक छोटी सी टीम बनाई और संगम विहार की अलग-अलग गलियों में हर रोज जाकर घर-घर को सैनिटाइज करने का काम करने लगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले एक छोटी मशीन ली. फिर पानी के घोल में एक परसेंट हाइपोक्लोराइट मिलाकर उसी से सैनिटाइज करने लगा. उसके बाद हमने तय किया कि क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? उसके बाद हमने एक बड़ी मशीन खरीदी. पहले तो हमने खुद अपने लेवल पर काम शुरू किया अब लोगों के कॉल आते हैं कि उनकी गलियों में आकर सैनिटाइज करें.

लॉकडाउन में फंसे तो आया समाज सेवा का विचार

उनके सहयोगी दीपक ने बताया कि जब लॉकडाउन के दौरान काम-धंधे बंद हो गए. लोग अपने घरों में बंद थे. तब उन्होंने सोचा क्यों न समाज सेवा किया जाए. पूरे देश में कोरोना महामारी फैली है और संगम विहार भी हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसके बावजूद कोई भी सरकारी तंत्र यहां सैनिटाइज करने के लिए नहीं आया. दिल्ली सरकार और एमसीडी ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की तो हमने अपने लेवल पर खुद ही संगम विहार की हर गली को सैनिटाइज करने का फैसला किया.

जहां सरकार नहीं पहुंच सकती वहां वह पहुंच जाते हैं

जकीउल्लाह ने बताया कि हमारी सोच है कि सारा काम सरकार नहीं कर सकती है. जो काम हम अपने लेवल पर कर सकते हैं. उसे जरूर करना चाहिए. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पहल की है. हमारे कुछ युवा साथी भी हमारे इस काम में सहयोग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में संगम विहार की घनी आबादी है. यहां के कई इलाके कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट रहे हैं. इसके बावजूद यहां कभी सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया गया है, लेकिन एक व्यक्ति है, जिसने अपने दम पर संगम विहार को सैनीटाइज करने का बीड़ा उठाया है. मोहम्मद जकीउल्ला यह काम पिछले एक साल से नियमित कर रहे हैं.

सरकारों ने मुंह फेरा तो खुद चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
पार्षद की गली में भी करते हैं सैनिटाइजेशन
संगम दीप समाज कल्याण विकास समिति के (अध्यक्ष) और S4 NGO के राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद ज़कीउल्लाह (दुलारे ) वार्ड 83-S से पूर्व प्रत्याशी भी रह चुके हैं. वे संगम विहार की गली-गली को सेनेटाइज कर रहे हैं. इसमें निगम पार्षद जितेन्दर कुमार की गली भी शामिल है. व्हील पर चलने वाली एक पम्पिंग मशीन, घोल बनाने के लिए एक बड़ा ड्रम, हाइपोक्लोराइट केमिकल और स्प्रे के साथ लगभग आधे दर्जन लोगों की एक टीम हर घर को सैनिटाइज करने में लगी हुई है. टीम लीडर जककीउल्लाह खुद स्प्रेयर अपने हाथ में लेकर स्प्रे करते हैं.


ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रीटमेंट प्लान से प्लाज्मा थेरेपी हुई बाहर, जानिए एक्सपर्ट की राय

सरकार या निगम की तरफ से नहीं मिली मदद
कोरोना संक्रमण के बाद भी संगम विहार के अंदर गलियों में कभी भी किसी ने सैनीटाइजेशन नहीं किया. दिल्ली सरकार और एमसीडी के इलाके के बंटवारे को लेकर विकास के काम में यहां हमेशा अड़ंगा लगा रहता है. यहां तक की इस समस्या को समझते हुए निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने तय किया कि जब सरकार कोरोना के संगम विहार जैसे हॉटस्पॉट नजरअंदाज कर सकती है तो उन्हें ही अपने लेवल पर कुछ करना होगा.


तुगलकाबाद में आए केसों ने दी प्रेरणा

इस मुहिम को शुरू करने वाले जकीउल्लाह बताते हैं कि जब तुग़लकाबाद इलाके में एक साथ 40-45 कोरोना पॉजिटिव निकल आए तो हमने सोचा कि इससे बचने के लिए सैनिटाइजेशन सबसे जरूरी चीज है. संगम विहार के न विधायक और न निगम पार्षद ने हमारी कोई मदद की तो हमने खुद ही अपने लेवल पर यह काम शुरू कर दिया. 31 मार्च से लेकर आज तक हर रोज किसी न किसी गली में जाकर सैनिटाइज करते हैं. अब खुद फोन करके लोग हमें बुलाते हैं.

ऐसे हुई शुरुआत

जकीउल्लाह बताते हैं कि उन्होंने एक छोटी सी टीम बनाई और संगम विहार की अलग-अलग गलियों में हर रोज जाकर घर-घर को सैनिटाइज करने का काम करने लगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले एक छोटी मशीन ली. फिर पानी के घोल में एक परसेंट हाइपोक्लोराइट मिलाकर उसी से सैनिटाइज करने लगा. उसके बाद हमने तय किया कि क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? उसके बाद हमने एक बड़ी मशीन खरीदी. पहले तो हमने खुद अपने लेवल पर काम शुरू किया अब लोगों के कॉल आते हैं कि उनकी गलियों में आकर सैनिटाइज करें.

लॉकडाउन में फंसे तो आया समाज सेवा का विचार

उनके सहयोगी दीपक ने बताया कि जब लॉकडाउन के दौरान काम-धंधे बंद हो गए. लोग अपने घरों में बंद थे. तब उन्होंने सोचा क्यों न समाज सेवा किया जाए. पूरे देश में कोरोना महामारी फैली है और संगम विहार भी हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसके बावजूद कोई भी सरकारी तंत्र यहां सैनिटाइज करने के लिए नहीं आया. दिल्ली सरकार और एमसीडी ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की तो हमने अपने लेवल पर खुद ही संगम विहार की हर गली को सैनिटाइज करने का फैसला किया.

जहां सरकार नहीं पहुंच सकती वहां वह पहुंच जाते हैं

जकीउल्लाह ने बताया कि हमारी सोच है कि सारा काम सरकार नहीं कर सकती है. जो काम हम अपने लेवल पर कर सकते हैं. उसे जरूर करना चाहिए. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पहल की है. हमारे कुछ युवा साथी भी हमारे इस काम में सहयोग कर रहे हैं.

Last Updated : May 21, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.