नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन कुल 46 वार्डों में मतदान हो चुके हैं. चुनाव में कुल 312 उम्मीदवार मैदान में थे. शिरोमणि अकाली दल, दिल्ली सरना खेमा, जागो पार्टी में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. चुनावी मैदान में कुल 132 उम्मीदवार ऐसे हैं जो निर्दलीय हैं. बादल के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. वहीं सरना आठ वर्षों के बाद सत्ता में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके अलावा बादल से अलग होकर चुनाव में उतरी जागो पार्टी के लिए दिल्ली की सिख सियासत में अपनी अहमियत साबित करने का मौका है.
छतरपुर के 60 फुटा रोड पर निगम के स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर शांति पूर्वक मतदान हुए. इस मतदान केंद्र पर कुल 32,100 मतदाता हैं. मतदान के बाद पार्टी प्रत्याशियों में उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- DSGMC Election : पंजाबी बाग मतदान केंद्र पर घंटों व्हीलचेयर का इंतजार करती रहीं बुजुर्ग
ये भी पढ़ें- DSGMC Election : शिरोमणि अकाली दल (बादल) कार्यकर्ताओं ने जीत का किया दावा
वार्ड नंबर 37 से चुनाव लड़ रहे शिरोमणी अकाली दल दिल्ली और शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद है कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे और एक अच्छे नेता को चुनने में मदद करेंगे. उनका कहना है कि वे विकास के वादों पर चुनावी मैदान में जनता के बीच आए हैं.