नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इन दिनों वन महोत्सव मना रहा है. जिसकी शुरुआत पिछले दिनों पूसा क़ृषि विश्व विद्यालय से पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया था. रविवार को उसी कार्यक्रम के तहत साउथ दिल्ली के असोला मे वन महोत्सव कार्यक्रम रखा गया था. यहां मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री गोपाल राय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर वन महोत्सव की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का लक्ष्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली में 55 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. पेड़ ही ऐसी चीज है जो हमारे जीवन के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहले के अपेक्षा प्रदूषण काफी कम हुआ है. दिल्ली पुरे देश में हरियाली के क्षेत्र में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य या शहर का क्षेत्रफल का 20% हिस्सा हरियाली होना चाहिए. लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे पार कर 23% पर पहुंच गया है. ये लक्ष्य आने वाले समय में औऱ ज्यादा होगा. इसलिए ये वन महोत्सव दिल्ली के सभी सातों लोकसभा में आयोजित किया जा रहा है. हर जगह ऐसे ही पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर आए सभी लोगों को पौधे दिए गए. मंत्री ने लोगों को शपथ दिलवाई कि वह इस पौधे को अपने यहां लगाएंगे औऱ इसकी देखभाल करेंगे. साथ ही लोगों को पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित करेंगे.
वहीं, कार्यक्रम में आए महरौली विधायक नरेश यादव ने मंत्री गोपाल राय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्री ने इस कार्यक्रम को जन जागरण अभियान की तरह चलाने का आह्वान किया है. अब हम सभी मिलकर इस अभियान को लेकर एक एक घर तक ले जाएंगे औऱ दिल्ली को हरा भरा बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण सहयोग मजबूत करने के लिए चेन्नई में जी20 जलवायु मंत्रियों की बैठक, जर्मन जलवायु मंत्री आएंगी भारत
ये भी पढ़ें: Van Mahotsav: द्वारका में दूसरा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री बोले- 30 फीसदी कम हुआ प्रदूषण