नई दिल्ली: अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे बंता राम वाल्मीकि समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं. राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. सुशील गुप्ता ने कहा कि 'आप' हरियाणा का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर गांव-शहर में प्रतिदिन लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पूर्व विधायक बंता राम वाल्मीकि ने कहा कि जिस तरह पंजाब को फतह किया है, उसी तरह हरियाणा को फतह करेंगे.
सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के अंदर फैले हुए भ्रष्टाचार और गुंडाराज की वजह से आज लोग बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को नापसंद करने लगे हैं. बेरोजगारी का आलम यह है कि हरियाणा भारत सरकार के आंकड़ों के हिसाब से 26 फीसदी बेरोजगारी के साथ पूरे देश में पहले स्थान पर है. 18 से 28 साल के युवाओं में 80 फीसदी बेरोजगारी हरियाणा के अंदर है. हरियाणा के लोग चाहते हैं कि दिल्ली का गुड गवर्नेंस मॉडल हरियाणा के अंदर भी आए. दिल्ली की तरह हरियाणा में भी काम हों.
वहीं सुशील ने कहा कि अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंता राम वाल्मीक इनेलो से दो बार 1996 से 2005 तक रादौर से विधायक रहे हैं. इसके अलावा 2019 में कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नीलोखेड़ी से कांग्रेस से विधानसभा का चुनाव लड़े. दिल्ली की शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार प्रणाली को देखकर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं. रादौर, नीलोखेड़ी सहित नॉर्थ हरियाणा के अंदर पूर्व विधायक बंता राम विशेष स्थान रखते हैं. इनके आने से इनके समाज के लोगों के साथ-साथ आम लोगों की भी ताकत बढ़ेगी.
दो बार विधायक रहे बंता राम वाल्मीकि ने कहा कि वह हरियाणा प्रदेश में केजरीवाल के नेतृत्व में जब तक सरकार नहीं बनती तब तक 24 घंटे में से 18-18 घंटे काम करके सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप