ETV Bharat / state

दिल्ली के निहाल विहार में अफ्रीकी मूल के व्यक्ति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को बीच सड़क पीटा, अरेस्ट - CAMEROON LADY BEATEN UP IN DELHI

-निहाल विहार में अफ्रीकी मूल की महिला से मारपीट -आरोप-पति और उसके दोस्तों ने की पिटाई -बेसुध हालत में मिली महिला, पति गिरफ्तार

दिल्ली के निहाल विहार का मामला
दिल्ली के निहाल विहार का मामला (सांकेतिक तस्वीर, SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2024, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निहाल विहार में कैमरून की नागरिक महिला के साथ मारपीट की मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि महिला को उसके नाइजीरियाई पति और दोस्तों ने सबके सामने पीटा. मारपीट से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में कैमरून की एक नागरिक को पीटने का मामला सामने आया है.

इस घटना की एक कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें एक महिला को उसके पति और उसके दोस्तों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया. वीडियो में दिखाया गया है कि अन्य निवासियों ने मामले में हस्तक्षेप किया, उसके पति को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया. एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उसने महिला को बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा हुआ पाया. पुलिस ने आरोपी पति जो नाइजीरिया से बताया जा रहा है को हिरासत में ले लिया है.

अधिकारी ने कहा कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया, उन्होंने कहा कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने आगे कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के निहाल विहार में कैमरून की नागरिक महिला के साथ मारपीट की मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि महिला को उसके नाइजीरियाई पति और दोस्तों ने सबके सामने पीटा. मारपीट से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में कैमरून की एक नागरिक को पीटने का मामला सामने आया है.

इस घटना की एक कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें एक महिला को उसके पति और उसके दोस्तों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया. वीडियो में दिखाया गया है कि अन्य निवासियों ने मामले में हस्तक्षेप किया, उसके पति को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया. एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उसने महिला को बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा हुआ पाया. पुलिस ने आरोपी पति जो नाइजीरिया से बताया जा रहा है को हिरासत में ले लिया है.

अधिकारी ने कहा कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया, उन्होंने कहा कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने आगे कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नाइजीरिया में नाव पलटने से कम से कम 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.