ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, ऐसे करते थे वारदात - Police team of Cyber ​​Cell of South Delhi

दक्षिणी दिल्ली से ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 3 लाख 15 हजार नकद, 20 मोबाइल फोन और बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली जिले की साइबर सेल की पुलिस टीम (Police team of Cyber ​​Cell of South Delhi) ने लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार (Two arrested in online fraud case) किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन 15 सिम कार्ड 27 डेबिट कार्ड 12 चेक बुक विभिन्न बैंकों की पांच पासबुक दो आधार कार्ड पैन कार्ड और 3 लाख15 हजार 500 की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम बाबू शर्मा और प्रियंका देवी के रूप में की गई है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं.

परिवहन सेवा साइट के नाम पर हुई धोखाधड़ी :साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जितेंद्र पूजा नाम के एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह जस्ट डायल पर एक परिवहन सेवा के लिए उनने विजिट किया. परिवहन शुल्क की के बारे में पूछताछ की तो उसके बाद जालसालों ने शिकायतकर्ता को फोन कर शुल्क दर की सूची उपलब्ध कराई और अग्रिम राशि की मांग की. इसके बाद उसने 14 हजार 505 ले लिए. इसके बाद जालसाज ने फिर से एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए कहा. इसके बाद दोबारा उनसे पैसों की डिमांड की और कुल मिलाकर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की ठगी की. इस संबंध में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

मूल रूप से यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं ठग :अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई संदीप सैनी हेड कांस्टेबल सीमा यादव, हेड कांस्टेबल विकास,परवीन, अनिल कुमार को शामिल किया गया. जांच करते हुए टीम ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से विवरण प्राप्त किया और यह पाया कि धोखाधड़ी के पैसों को किस बैंक में ट्रांसफर किया गया था. जिसके बाद उसे मोबाइल नंबर का विवरण लिया गया जिससे कॉल प्राप्त हुई थी और उसका विश्लेषण किया गया. पाया गया कि एक मोबाइल फोन नंबर प्रियंका देवी मनोज कुमार निवासी बेगमपुर का है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:-CISF कर्मी से ऑनलाइन ठगी, सिविल डिफेंसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार

मिले 20 मोबाइल फोन और 3 लाख से ज्यादा नकद : वह नंबर मोबाइल फोन में चल रहा था जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया था. तत्काल तकनीकी निगरानी की मदद से टीम ने आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित 3 लाख15 हजार 500 रुपये नकदी बरामद कर ली गई. पूछताछ करने पर पता चला कि कोविड-19 के दौरान वे एक शिवम के संपर्क में आया, जिसने उन्हें एक नकली परिवहन व्यवसाय खोलने और उसे जस्ट डायल पर पंजीकृत करने के लिए कहा और फिर उक्त प्लेटफार्म से दोनों आरोपियों ने ग्राहकों को कॉल करना शुरू कर दिया और किसी न किसी बहाने से लोगों के साथ व ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- इंश्योरेंस बोनस के नाम पर ठगी करने वाली महिला और पुरुष गिरफ्तार

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली जिले की साइबर सेल की पुलिस टीम (Police team of Cyber ​​Cell of South Delhi) ने लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार (Two arrested in online fraud case) किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन 15 सिम कार्ड 27 डेबिट कार्ड 12 चेक बुक विभिन्न बैंकों की पांच पासबुक दो आधार कार्ड पैन कार्ड और 3 लाख15 हजार 500 की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम बाबू शर्मा और प्रियंका देवी के रूप में की गई है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं.

परिवहन सेवा साइट के नाम पर हुई धोखाधड़ी :साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जितेंद्र पूजा नाम के एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह जस्ट डायल पर एक परिवहन सेवा के लिए उनने विजिट किया. परिवहन शुल्क की के बारे में पूछताछ की तो उसके बाद जालसालों ने शिकायतकर्ता को फोन कर शुल्क दर की सूची उपलब्ध कराई और अग्रिम राशि की मांग की. इसके बाद उसने 14 हजार 505 ले लिए. इसके बाद जालसाज ने फिर से एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए कहा. इसके बाद दोबारा उनसे पैसों की डिमांड की और कुल मिलाकर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की ठगी की. इस संबंध में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

मूल रूप से यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं ठग :अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई संदीप सैनी हेड कांस्टेबल सीमा यादव, हेड कांस्टेबल विकास,परवीन, अनिल कुमार को शामिल किया गया. जांच करते हुए टीम ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से विवरण प्राप्त किया और यह पाया कि धोखाधड़ी के पैसों को किस बैंक में ट्रांसफर किया गया था. जिसके बाद उसे मोबाइल नंबर का विवरण लिया गया जिससे कॉल प्राप्त हुई थी और उसका विश्लेषण किया गया. पाया गया कि एक मोबाइल फोन नंबर प्रियंका देवी मनोज कुमार निवासी बेगमपुर का है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:-CISF कर्मी से ऑनलाइन ठगी, सिविल डिफेंसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार

मिले 20 मोबाइल फोन और 3 लाख से ज्यादा नकद : वह नंबर मोबाइल फोन में चल रहा था जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया था. तत्काल तकनीकी निगरानी की मदद से टीम ने आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित 3 लाख15 हजार 500 रुपये नकदी बरामद कर ली गई. पूछताछ करने पर पता चला कि कोविड-19 के दौरान वे एक शिवम के संपर्क में आया, जिसने उन्हें एक नकली परिवहन व्यवसाय खोलने और उसे जस्ट डायल पर पंजीकृत करने के लिए कहा और फिर उक्त प्लेटफार्म से दोनों आरोपियों ने ग्राहकों को कॉल करना शुरू कर दिया और किसी न किसी बहाने से लोगों के साथ व ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- इंश्योरेंस बोनस के नाम पर ठगी करने वाली महिला और पुरुष गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.