नई दिल्ली: एक शिकायतकर्ता रवींद्र कुमार ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 6 जनवरी को उनके घर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर ली है. इसमें उनके घर से 12 हजार रुपये, led TV, Home theater और तीन मोबाइल फोन गायब हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसएचओ ने एक टीम बनाई. इसमें एसआई मामचंद हेडकॉन्स्टेबल कविंदर और कॉन्स्टेबल जितेंद्र को चोर को पकड़ने का काम सौंपा गया था.
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़े गए आरोपी
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की. इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को led TV और Home theater ले जाते देखा गया. टीम ने ऑटो मालिक आकाश से संपर्क किया. उसने बताया कि उसने बालकिशन को किराए पर ऑटो दिया है.
ये भी पढ़ें:-औरंगजेब लेन के बोर्ड पर चिपकाया गुरु तेग बहादुर लिखा पोस्टर, हिरासत में 10 आरोपी
टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी बालकिशन को संगम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपने सहयोगी के साथ मामले में अपनी भागीदारी का खुलासा किया. उसके बाद टीम ने विशाल और अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से Home theater और led TV बरामद किया.