ETV Bharat / state

Threat to MCD worker: कुत्तों को बांधकर रखने को कहा तो महिला सफाई कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - दिल्ली को साफ सुथरा रखने की अहम जिम्मेदारी है

दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके से MCD की महिला सफाईकर्मी को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, महिला कर्मचारी ने आरोपी से कुत्तों को बांधकर रखने को कहा. उसके साथ इस घटना से MCD के कर्मचारियों में नाराजगी है और आरोपी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 2:24 PM IST

थाने के बाहर MCD कर्मचारियों का आक्रोश

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके से MCD की महिला सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी E ब्लॉक का रहने वाला है. उसके घर पर दो कुत्ते हैं. जब वह उस जगह पर सफाई करने के लिए जाती है तो कुत्ते उसपर भौंकना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की और बांधकर रखने को कहा तो इस बात पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा.

MCD के कर्मचारियों में नाराजगी: महिला सफाई कर्मचारी को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की इस घटना से MCD के कर्मचारियों में नाराजगी है. उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन को इसकी शिकायत की है. वहीं सैकड़ों सफाई कर्मचारी इकठ्ठा होकर थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को थाने लेकर आई और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. वहीं इस मामले में वसंत विहार वार्ड की पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के ऊपर पूरी दिल्ली को साफ सुथरा रखने की अहम जिम्मेदारी है. एक महिला सफाईकर्मी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना बिल्कुल सही नहीं है.

आदर्श नगर थाना इलाके में भी मारपीट: इधर, नया आदर्श नगर थाना इलाके से भी एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल के बाहर से दो लड़कों को अगवा कर लिया और जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लड़कों ने 11वीं में पढ़ने वाले दो लड़कों को आदर्श नगर के एक सरकारी स्कूल के बाहर से जबरन अगवा कर लिया और बाइक पर बैठा कर अपने साथ मुकंदपुर पार्ट-2 ले आए, जहां आरोपी लड़कों के कुछ अन्य दोस्त पहले से ही मौजूद थे. आरोपी लड़कों ने दोनों पीड़ित लड़कों को बेरहमी से पीटा. लाठी-डंडों और बेल्ट की बरसात कर दी. मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ित लड़कों की जान बचाई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

थाने के बाहर MCD कर्मचारियों का आक्रोश

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके से MCD की महिला सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी E ब्लॉक का रहने वाला है. उसके घर पर दो कुत्ते हैं. जब वह उस जगह पर सफाई करने के लिए जाती है तो कुत्ते उसपर भौंकना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की और बांधकर रखने को कहा तो इस बात पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा.

MCD के कर्मचारियों में नाराजगी: महिला सफाई कर्मचारी को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की इस घटना से MCD के कर्मचारियों में नाराजगी है. उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन को इसकी शिकायत की है. वहीं सैकड़ों सफाई कर्मचारी इकठ्ठा होकर थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को थाने लेकर आई और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. वहीं इस मामले में वसंत विहार वार्ड की पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के ऊपर पूरी दिल्ली को साफ सुथरा रखने की अहम जिम्मेदारी है. एक महिला सफाईकर्मी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना बिल्कुल सही नहीं है.

आदर्श नगर थाना इलाके में भी मारपीट: इधर, नया आदर्श नगर थाना इलाके से भी एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल के बाहर से दो लड़कों को अगवा कर लिया और जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लड़कों ने 11वीं में पढ़ने वाले दो लड़कों को आदर्श नगर के एक सरकारी स्कूल के बाहर से जबरन अगवा कर लिया और बाइक पर बैठा कर अपने साथ मुकंदपुर पार्ट-2 ले आए, जहां आरोपी लड़कों के कुछ अन्य दोस्त पहले से ही मौजूद थे. आरोपी लड़कों ने दोनों पीड़ित लड़कों को बेरहमी से पीटा. लाठी-डंडों और बेल्ट की बरसात कर दी. मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ित लड़कों की जान बचाई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 26, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.