नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके से MCD की महिला सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी E ब्लॉक का रहने वाला है. उसके घर पर दो कुत्ते हैं. जब वह उस जगह पर सफाई करने के लिए जाती है तो कुत्ते उसपर भौंकना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की और बांधकर रखने को कहा तो इस बात पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा.
MCD के कर्मचारियों में नाराजगी: महिला सफाई कर्मचारी को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की इस घटना से MCD के कर्मचारियों में नाराजगी है. उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन को इसकी शिकायत की है. वहीं सैकड़ों सफाई कर्मचारी इकठ्ठा होकर थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को थाने लेकर आई और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. वहीं इस मामले में वसंत विहार वार्ड की पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के ऊपर पूरी दिल्ली को साफ सुथरा रखने की अहम जिम्मेदारी है. एक महिला सफाईकर्मी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना बिल्कुल सही नहीं है.
आदर्श नगर थाना इलाके में भी मारपीट: इधर, नया आदर्श नगर थाना इलाके से भी एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल के बाहर से दो लड़कों को अगवा कर लिया और जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लड़कों ने 11वीं में पढ़ने वाले दो लड़कों को आदर्श नगर के एक सरकारी स्कूल के बाहर से जबरन अगवा कर लिया और बाइक पर बैठा कर अपने साथ मुकंदपुर पार्ट-2 ले आए, जहां आरोपी लड़कों के कुछ अन्य दोस्त पहले से ही मौजूद थे. आरोपी लड़कों ने दोनों पीड़ित लड़कों को बेरहमी से पीटा. लाठी-डंडों और बेल्ट की बरसात कर दी. मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ित लड़कों की जान बचाई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट