नई दिल्ली: 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और 45 साल के ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, इन लोगों के लिए 1 मार्च 2021 से कोरोना का टीका लगाया जाना शुरू कर दिया गया है. निजी अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लोगों ने करवाया. इसके लिए उन्हें 250 रुपये का भुगतान करना पड़ा.
बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से बुजुर्गों ने काफी नाराजगी जाहिर की. न तो वहां पर भीड़ नियंत्रण करने की कोई व्यवस्था थी और न ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने की कोई तैयारी की गई थी.
बुजुर्गों को काफी देर तक लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ा. जो बुजुर्ग कतार में खड़े होने की स्थिति में नहीं थे, उन्होंने अपने बेटे या बेटियों को कतार में लगा दिया. दक्षिण दिल्ली के साकेत मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अधूरी तैयारी को लेकर बुजुर्गों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
अधूरी तैयारी से नाखुश दिखा एक विदेशी लाभार्थी
कोरोना का टीका लगवाने के लिए इंग्लैंड के प्रवासी बुजुर्ग भी लंबी कतार में लगे हुए थे. उनमें अस्पताल प्रशासन की खराब तैयारी को लेकर काफी गुस्सा था. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक उनके स्वास्थ्य की बात है तो वह बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, लेकिन बुजुर्गों के टीका लगाने के लिए अस्पताल में जो तैयारी की गई है, उसको लेकर वह खुश नहीं हैं. बेहतर तैयारी की जा सकती थी ताकि बुजुर्गों को टीका लगवाने में कोई दिक्कत न हो. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बावजूद दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाया गया
अपनी 62 साल की मां को टीका लगवाने के लिए मैक्स साकेत हॉस्पिटल पहुंचे ग्रीन पार्क निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि जब तैयारी पूरी तरह से नहीं की तो टीका लगाने का काम शुरू क्यों कर दिया, यहां बहुत सारे काउंटर खाली पड़े हैं, लेकिन वहां रजिस्ट्रेशन के लिए लोग नहीं बिठाए गए हैं.
जिसकी वजह से एक ही जगह पर लोगों की लंबी कतार खड़ी हो गई है. बुजुर्गों की सेहत का भी ध्यान नहीं रखा गया. अस्पताल की कैसी तैयारी है? उन्होंने बताया कि अपनी मां को टीका लगवाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया था. इसके बावजूद यहां लंबी कतार में खड़ा करवा दिया गया.
प्रबंधन व्यवस्था पर उठाया बड़ा सवाल
एक बुजुर्ग ने बताया कि अस्पताल में प्रबंधन सही नहीं है. यहां इतने सारे काउंटर सिर्फ दिखावे के लिए लगाए गए हैं. काम सिर्फ दो काउंटर पर ही हो रहा है. यह बुजुर्ग अपनी 75 साल की पत्नी के साथ टीका लगवाने के लिए अस्पताल आए थे. घर पर ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. इसके बावजूद अस्पताल पहुंचने पर उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया. टीका लगवाने के लिए कतार में खड़े सारे बुजुर्गों का अस्पताल प्रशासन पर आरोप था कि उन्होंने बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए व्यवस्था ठीक नहीं रखी.
दिक्कत इतनी भर ही नहीं थी, रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद वेरिफिकेशन के लिए काफी देर तक कतार में लगना पड़ा. इतने बड़े अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही को देखकर बुजुर्गों में काफी रोष था.
एमएस ने माना कि पहले दिन हुई दिक्कत
वैक्सीनेशन सेंटर पर इतनी सारी व्यवस्थाओं को लेकर जब मैक्स साकेत सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ असर कुरैशी से बात की तो उन्होंने माना कि पहला दिन होने की वजह से यह उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे लोग यहां टीके के लिए आएंगे. फिर भी 600 लोगों के टीका लगाने की तैयारी की गई थी. लेकिन तैयारी में थोड़ी कमी रह गई. लोग सुबह 9 बजे से ही आना शुरू हो गए थे. टीका लगाने का काम 12 बजे से किया जाना था. इसलिए एक साथ इतनी सारी भीड़ जमा हो गई. डॉ कुरैशी ने बताया कि पहला दिन है इसीलिए फौरी तौर पर में लोगों को परेशान होना पड़ा है. दो-तीन दिनों में स्थिति बिल्कुल सामान्य हो जाएगी.