नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की ख़बरे सामने आई है. छतरपुर के बूथ संख्या 6 पर पिछले 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है. मतदाताओं का कहना है कि हम पिछले 2 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन वोटिंग नहीं हो पा रही है, क्योंकि ईवीएम मशीन खराब है.
छतरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 6 पर्यावरण कॉम्पलेक्स में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण 2 घंटे वोटिंग बंद रही.
मतदाता लाइन में लगे रहे, उनका कहना है कि हम 2 घंटे से धूप में लाइन में लगे हुए हैं ताकि वोट कर सके. हालांकि ईवीएम खराब होने की शिकायत भी दी गई है.
वहीं यहां के निगम पार्षद संजय ठाकुर का कहना है कि मतदाता गर्मी में परेशान हो रहे हैं, ईवीएम खराब होने की वजह से उन्हें गर्मी में खड़े रहना पड़ रहा है.
हालांकि शिकायत होने के बाद करीब 10 मिनट पहले ईवीएम को ठीक किया गया है. अब फिर से वोटिंग शुरू हो गई है. लेकिन मतदाताओं का कहना है कि चुनाव आयोग की तैयारियों में कमी की वजह से ऐसा हो रहा है.