नई दिल्ली: जीबी रोड इलाके में यौन कर्मी की हत्या मामले में फरार तीन अपराधियों को दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन विंग टीम ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपित दिल्ली में एक दुकान लूटने की योजना से आए थे, लेकिन उससे पहले वह जीबी रोड गए थे. वहां पर उनका एक यौन कर्मी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी. घटना में महिला समेत दो घायल हुए थे. बाद में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी. आरोपित व्यक्तियों की पहचान काका और हैप्पी के रूप में हुई है, जो धौलपुर राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी अनिल है, जो अंबेडकर नगर पंजाब का निवासी है.
मध्य जिला डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि 7 मार्च को दोपहर करीब 2:15 बजे थाना कमला मार्केट के कोठा नंबर 52 जीबी रोड पर फायरिंग की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति एक पुरुष और एक महिला, जिसको गोली लगी थी, उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया था. सैक्स वर्कर की गर्दन के पिछले हिस्से में गोली लगी थी, जबकि इमरान के कंधे पर चोट लगी थी. क्राइम टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत थाना कमला मार्केट में मामला दर्ज किया गया था.
अपराध की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. साथ ही स्पेशल विंग की टीम को भी इस काम पर लगाया गया. एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल विंग की टीम ने छानबीन की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान कुछ व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. काफी मशक्कत के बाद तीनों संदिग्धों की स्पष्ट तस्वीर हासिल हुई. फिर पुलिस ने उनके भागने के मार्ग को ट्रैक किया और रेलवे स्टेशन बस टर्मिनल के क्षेत्र में बड़ी संख्या में कैमरा को स्कैन किया गया. फुटेज की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि आरोपी किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. टीम ने आगे जांच के लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया और आरोपित व्यक्तियों की पहचान की. इसके बाद टीम ने पश्चिमी यूपी और पंजाब में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन को पकड़ लिया. हैप्पी और काका दोनों सगे भाई हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, ऑपरेशन 'पराक्रम' के तहत कार्रवाई
जांच के दौरान उनसे लंबी पूछताछ की गई और घटना के बारे में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. आरोपियों ने खुलासा किया कि काका मयूर विहार में एक मिठाई की दुकान में काम करता था. उसे पता चला कि त्योहार के मौके पर दुकान में भारी नकदी जमा हैं, इसलिए उसने उस दुकान से नकदी लूटने के इरादे से अपने दोस्त हैप्पी और अनिल को बुलाया था. फिलहाल इस संबंध में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद