ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ ने संगम विहार में छापेमारी कर 30 गैंबलर को दबोचा, पढ़ें पुलिस की और कार्रवाई... - साइबर पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में गैंबलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगम विहार इलाके से 30 गैंबलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. साथ ही पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक ठग भी पुलिस की गिरफ्त में है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:01 AM IST

नई दिल्ली : साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंबलिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए 30 गैंबलर को गिरफ्तार किया है. मौके से 780 प्लेइंग कार्ड, नोटपैड, वायरलेस सेट और 21,000 रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की गी है. सभी गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के निवासी हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि संगम विहार के गली नंबर 20 में गैंबलिंग का अड्डा चल रहा था. इस बात की जानकारी स्पेशल स्टाफ को मिली. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में एक टीम का गठन कर उस लोकेशन के बारे में जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद जानकारी के आधार पर गली नंबर 20 एल फर्स्ट संगम विहार दिल्ली में जाल बिछाया गया और छापेमारी कर जुआ खेल रहे 30 लोगों को पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ नेब सराय थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार: दक्षिणी दिल्ली जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले में एएटीएस की टीम ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 30 कार्टन अवैध शराब और एक कार बरामद की गई है. जिसमें 1500 क्वॉर्टर थे. आरोपी की पहचान विभु धवन के रूप में की गई है. वह कोहली विहार, सेक्टर- 49 , नोएडा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं.

साइबर पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार: साउथ दिल्ली जिला के साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन और 520 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 18 आरोपियों के नाम से चिन्हित बैंक खातों को भी जब्त किया गया है जो धोखाधड़ी के उद्देश्य से बनाए गए थे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कप्तान के रूप में की गई है. वह मोलर बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां इलाके में मानव अंग मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली : साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंबलिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए 30 गैंबलर को गिरफ्तार किया है. मौके से 780 प्लेइंग कार्ड, नोटपैड, वायरलेस सेट और 21,000 रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की गी है. सभी गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के निवासी हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि संगम विहार के गली नंबर 20 में गैंबलिंग का अड्डा चल रहा था. इस बात की जानकारी स्पेशल स्टाफ को मिली. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में एक टीम का गठन कर उस लोकेशन के बारे में जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद जानकारी के आधार पर गली नंबर 20 एल फर्स्ट संगम विहार दिल्ली में जाल बिछाया गया और छापेमारी कर जुआ खेल रहे 30 लोगों को पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ नेब सराय थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार: दक्षिणी दिल्ली जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले में एएटीएस की टीम ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 30 कार्टन अवैध शराब और एक कार बरामद की गई है. जिसमें 1500 क्वॉर्टर थे. आरोपी की पहचान विभु धवन के रूप में की गई है. वह कोहली विहार, सेक्टर- 49 , नोएडा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं.

साइबर पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार: साउथ दिल्ली जिला के साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन और 520 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 18 आरोपियों के नाम से चिन्हित बैंक खातों को भी जब्त किया गया है जो धोखाधड़ी के उद्देश्य से बनाए गए थे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कप्तान के रूप में की गई है. वह मोलर बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां इलाके में मानव अंग मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.