नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में सड़कों पर होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन शैडो (South Delhi Police launched Operation Shadow) की शुरुआत की है. ऑपरेशन के तहत पुलिस ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही, इस ऑपरेशन का स्लोगन रखा गया है- हम प्रकाश की सेवा के लिए अंधेरे में काम करते हैं, दक्षिण जिले में सड़क पर अपराध करने की हिम्मत न करें. पुलिस साए की तरह आपका पीछा कर रही है.
ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि सड़क पर होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दक्षिण जिले में ऑपरेशन शैडो शुरु किया गया है. प्राथमिक चरण में इसे हौज खास, साकेत, मालवीय नगर, अंबेडकर नगर, ग्रेटर कैलाश, और संगम विहार इलाके में चलाया जाएगा. इसके लिए इन थानों में विशेष टीम का गठन किया गया है. इन टीमों में उन लोगों को रखा गया है जिन्हें क्षेत्र का काफी अच्छा ज्ञान है और जो वहां के रास्तों से भलीभांति परिचित हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़
उन्होंने बताया कि इन टीमों के सदस्य, सिविल ड्रेस में क्षेत्र में रहकर संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखेंगे. साथ ही क्षेत्र में उन स्थानों को चिह्नित किया जाएगा जहां ऐसे अधिक अपराध हो रहे हैं और उन स्थानों पर पिकेट बनाए जाएंगे. इसमें टीम के सदस्य तैनात रहेंगे. इस टीम के पास लोगों की जांच करने वाले सभी तकनीकी उपकरण भी होंगे. इतना ही नहीं, इन टीमों द्वारा क्षेत्र के बैड कैरेक्टर व जेल से बाहर आए अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप