ETV Bharat / state

दिल्ली में रिलीज हुई 'पठान', किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम - दिल्ली के साकेत में स्थित पीवीआर

दिल्ली में पठान की रिलीज के मद्देनजर सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

Security beefed up outside theaters
Security beefed up outside theaters
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म पठान के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बुधवार को फिल्म देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जुट गई. वहीं इस फिल्म को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली के साकेत में स्थित पीवीआर अनुपम सिनेमा में सुबह से ही फैंस की भीड़ नजर आई. इससे पहले देश में कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर फाड़े जाने से कई जगह शो कैंसिल कर दिए गए थे, लेकिन दिल्ली में ऐसा देखने नहीं मिला है. फिर भी फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सिनेमाघरों के बाहर इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि माहौल बिगड़ने न पाए. हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सिनेमाघरों में सुरक्षा कड़ी की गई है. गौरतलब है कि पठान फिल्म की रिलीज के पहले से ही देशभर में जगह-जगह फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-Pathaan Movie: सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज, बिहार में हिंदू संगठनों का विरोध, पोस्टर फाड़े

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म पठान के पहले दिन के पहले ही शो के रिस्पॉन्स को देखते हुए सिनेमाघरों को स्क्रीन काउंट बढ़ाना पड़ा है. यह फिल्म दुनियाभर में करीब 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है, जिसमें भारत में 5,500 हजार स्क्रीन्स और ओवरसीज 2,500 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित की जा रही है. फिल्म में सलमान खान के लीक हुए कैमियो से दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है.

यह भी पढ़ें-Salman khan Cameo Leak from Pathaan : 'पठान' को बचाने आसमान से उतरा 'टाइगर', सलमान का धांसू Cameo Leak, यहां देखें

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म पठान के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बुधवार को फिल्म देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जुट गई. वहीं इस फिल्म को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली के साकेत में स्थित पीवीआर अनुपम सिनेमा में सुबह से ही फैंस की भीड़ नजर आई. इससे पहले देश में कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर फाड़े जाने से कई जगह शो कैंसिल कर दिए गए थे, लेकिन दिल्ली में ऐसा देखने नहीं मिला है. फिर भी फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सिनेमाघरों के बाहर इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि माहौल बिगड़ने न पाए. हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सिनेमाघरों में सुरक्षा कड़ी की गई है. गौरतलब है कि पठान फिल्म की रिलीज के पहले से ही देशभर में जगह-जगह फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-Pathaan Movie: सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज, बिहार में हिंदू संगठनों का विरोध, पोस्टर फाड़े

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म पठान के पहले दिन के पहले ही शो के रिस्पॉन्स को देखते हुए सिनेमाघरों को स्क्रीन काउंट बढ़ाना पड़ा है. यह फिल्म दुनियाभर में करीब 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है, जिसमें भारत में 5,500 हजार स्क्रीन्स और ओवरसीज 2,500 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित की जा रही है. फिल्म में सलमान खान के लीक हुए कैमियो से दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है.

यह भी पढ़ें-Salman khan Cameo Leak from Pathaan : 'पठान' को बचाने आसमान से उतरा 'टाइगर', सलमान का धांसू Cameo Leak, यहां देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.