नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दो दिन तक पसरा सन्नाटा बुधवार को टूटा. दरअसल, कोरोना नियमों की अनदेखी के चलते सरकार ने मार्केट दो दिन बंद करने के आदेश दिए थे. बुधवार को सख्त नियम और शर्तों के साथ एक बाऱ फिर इसे खोल दिया गया. सरोजिनी नगर मिनी मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा, मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी ने मार्केट के लोगों के साथ CM अरविंद केजरीवाल से बाजार खोलने की गुहार लगाई थी.
अशोक रंधावा ने कहा कि अब हमारी मार्केट पूरी तरह से खुल रही है. मार्केट में सभी दुकानदार मास्क का उपयोग भी कर रहे हैं. हमने सभी दुकानदारों और काम करने वाले लोगों के आई कार्ड्स भी बना दिए हैं, ताकी यह पता चल सके कि वह मार्केट के लोग हैं.
इसे भी पढ़ें:दक्षिणी दिल्ली: धार्मिक स्थल डिमोलिश होने के बाद सरकारी स्कूल बनवाने की मांग पकड़ रही है जोर
रंधावा ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से मांग की है कि जो अवैध वेंडर यहां पर रेहड़ी पटरी वाले हैं, उन पर लगाम लगाई जाए. ये लोग भीड़-भाड़ करते हैं और मार्केट में घूमते हैं. इसके अलावा उन्होंने मार्केट में तैनात पुलिसकर्मियों को भी लेकर मांग की है कि प्रशासन इन्हें भी सख्त आदेश दे कि ये लोग एक जगह न खड़े हों बल्कि मार्केट में घूमते रहें. उनका कहना है कि पुलिस चौकी के पास जाकर ये सभी पुलिसकर्मी बैठ जाते हैं. रंधावा ने सरकार और SDM से मांग की है कि इनको भी सख्त आदेश दिए जाएं ताकि यह लोग भी अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभाएं और मर्केट में जाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें:सरोजिनी नगर मार्केट में उमड़ी भीड़ दे रही कोरोना की अगली लहर को दावत
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट में करीब 200 दुकानें हैं. मार्केट बंद होने से दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा था. लॉकडाउन के बाद से मार्केट को अब तक 10 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. फिलहाल दुकान खुलने से लोगों में खुशी की लहर है.