ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर को दबोचा, अस्पताल में सुरक्षा कर्मी का यूनिफॉर्म पहन करता था रेकी - दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अस्पताल को अपना निशाना बनाता था. आरोपी सफदरगंज अस्पताल में सुरक्षा कर्मी का यूनिफॉर्म पहन कर पहले रेकी करता था. उसके बाद बाइक को चुरा लेता था. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

delhi news
दिल्ली में वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 9:43 AM IST

दिल्ली में वाहन चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले की सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के निशाने पर सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के दोपहिया वाहन रहते थे. यहां चोरी करने के लिए वह अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों के जैसा यूनिफॉर्म पहन कर आया करता था, ताकि कोई शक न करे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोटला मुबारकपुर निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. उसके कब्जे से चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल के क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, बीट स्टाफ को निर्देश दिया गया था कि वे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें. साथ ही चेकिंग और पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों के पंजीकरण नंबर को वाहन ऐप पर जांचें. इसी दौरान 9 फरवरी को गश्त कर रहे एएसआई शुभकरण, हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र और सीटी पुष्पेंद्र ने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहने स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को देखा और उसको रोक लिया. जब उससे स्कूटी के कागजात मांगे गए तो बाइक का दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जांच करने पर स्कूटी चोरी की निकली. इसके बाद आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें : Title Controversy: टाइटल विवाद में पीड़ित को पुलिस ने दिया आश्वासन, बोली- डरो नहीं

पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई. जांच करने पर पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले से ही वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत नौ मामले दर्ज है. उसकी निशानदेही पर दो स्कूटी सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

दिल्ली में वाहन चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले की सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के निशाने पर सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के दोपहिया वाहन रहते थे. यहां चोरी करने के लिए वह अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों के जैसा यूनिफॉर्म पहन कर आया करता था, ताकि कोई शक न करे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोटला मुबारकपुर निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. उसके कब्जे से चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल के क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, बीट स्टाफ को निर्देश दिया गया था कि वे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें. साथ ही चेकिंग और पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों के पंजीकरण नंबर को वाहन ऐप पर जांचें. इसी दौरान 9 फरवरी को गश्त कर रहे एएसआई शुभकरण, हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र और सीटी पुष्पेंद्र ने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहने स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को देखा और उसको रोक लिया. जब उससे स्कूटी के कागजात मांगे गए तो बाइक का दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जांच करने पर स्कूटी चोरी की निकली. इसके बाद आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें : Title Controversy: टाइटल विवाद में पीड़ित को पुलिस ने दिया आश्वासन, बोली- डरो नहीं

पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई. जांच करने पर पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले से ही वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत नौ मामले दर्ज है. उसकी निशानदेही पर दो स्कूटी सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 11, 2023, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.