ETV Bharat / state

आरके पुरम: विधायक प्रमिला टोकस अपने कराए गए कामों को लेकर मांगेंगी वोट - दिल्ली विधानसभा चुनाव

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है. आरके पुरम विधानसभा की आप विधायक प्रमिला टोकस का कहना है कि वो अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में जाएंगी और कहेंगी कि अभी ये तो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है.

R.K puram MLA Pramila Tokas
विधायक प्रमिला टोकस
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव के मद्देनजर प्रसार-प्रचार का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ बीजेपी CAA को भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है और वहीं आम आदमी पार्टी अपने किए कामों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी.

विधायक के बारे में स्थानीय लोगों की राय

दक्षिणी दिल्ली में स्थित आरके पुरम विधानसभा की विधायक प्रमिला टोकस से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उनका कहना है कि वो अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में जाएंगी और कहेंगी कि अभी ये तो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. आप हमें एक बार और चुनाव में जिताएं. जिससे जो बचे हुए काम है. हम उसे पूरा कर सके.

विधायक ऑफिस में लगता है जनता दरबार
उनका दावा है कि वे जनता के बीच रहती हैं. उनके घर पर सुबह से लेकर शाम तक जनता दरबार लगा रहता है. वे बताती हैं कि उनका ऑफिस सुबह 10:00 बजे खुल जाता है और उनके पति दोनों ऑफिस में रहते हैं. वैसे तो जनता दरबार चलने का टाइम सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक है, लेकिन उनके पास अगर स्थानीय लोग आते रहते हैं. तो चाहे 4:00 बज जाए या फिर 5 बिना सभी की समस्याओं को सुलझाएं हुए अपनी सीट से नहीं उठती हैं.

'महिलाओं के लिए कर रही हैं काम'
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रमिला टोकस अच्छा काम कर रही हैं. महिलाओं के लिए जिम लगवा दिया और इसके साथ ही उन्होंने पार्क में बेंच भी लगवा दिए हैं.

स्थानीय लोगों ने बताई अपनी राय
स्थानीय लोगों से जब ईटीवी भारत ने इस जानने की कोशिश की कि वे लोग मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस को 10 में से कितने नंबर देंगे. तो कुछ ने तो 10 में 10 नंबर दे दिया और कुछ लोगों ने 10 के साथ साथ आठ नंबर भी दिए. उनसे पूछा गया कि वे आठ नंबर क्यों दिए उनका कहना है कि जब उनका काम पूरा हो जाएगा तो वो 10 में 10 नंबर भी दे देंगे.

आपको बता दें कि प्रमिला टोकस पहले भी कई बार राजनीति में अपनी तकदीर आजमा चुकी हैं. वे निर्दलीय चुनाव भी जीत चुकी हैं. साल 2015 में केजरीवाल पर भरोसा करते हुए प्रमिला टोकस को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था और चुनाव जीतकर प्रमिला टोकस विधायक बनी थी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव के मद्देनजर प्रसार-प्रचार का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ बीजेपी CAA को भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है और वहीं आम आदमी पार्टी अपने किए कामों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी.

विधायक के बारे में स्थानीय लोगों की राय

दक्षिणी दिल्ली में स्थित आरके पुरम विधानसभा की विधायक प्रमिला टोकस से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उनका कहना है कि वो अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में जाएंगी और कहेंगी कि अभी ये तो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. आप हमें एक बार और चुनाव में जिताएं. जिससे जो बचे हुए काम है. हम उसे पूरा कर सके.

विधायक ऑफिस में लगता है जनता दरबार
उनका दावा है कि वे जनता के बीच रहती हैं. उनके घर पर सुबह से लेकर शाम तक जनता दरबार लगा रहता है. वे बताती हैं कि उनका ऑफिस सुबह 10:00 बजे खुल जाता है और उनके पति दोनों ऑफिस में रहते हैं. वैसे तो जनता दरबार चलने का टाइम सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक है, लेकिन उनके पास अगर स्थानीय लोग आते रहते हैं. तो चाहे 4:00 बज जाए या फिर 5 बिना सभी की समस्याओं को सुलझाएं हुए अपनी सीट से नहीं उठती हैं.

'महिलाओं के लिए कर रही हैं काम'
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रमिला टोकस अच्छा काम कर रही हैं. महिलाओं के लिए जिम लगवा दिया और इसके साथ ही उन्होंने पार्क में बेंच भी लगवा दिए हैं.

स्थानीय लोगों ने बताई अपनी राय
स्थानीय लोगों से जब ईटीवी भारत ने इस जानने की कोशिश की कि वे लोग मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस को 10 में से कितने नंबर देंगे. तो कुछ ने तो 10 में 10 नंबर दे दिया और कुछ लोगों ने 10 के साथ साथ आठ नंबर भी दिए. उनसे पूछा गया कि वे आठ नंबर क्यों दिए उनका कहना है कि जब उनका काम पूरा हो जाएगा तो वो 10 में 10 नंबर भी दे देंगे.

आपको बता दें कि प्रमिला टोकस पहले भी कई बार राजनीति में अपनी तकदीर आजमा चुकी हैं. वे निर्दलीय चुनाव भी जीत चुकी हैं. साल 2015 में केजरीवाल पर भरोसा करते हुए प्रमिला टोकस को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था और चुनाव जीतकर प्रमिला टोकस विधायक बनी थी.

Intro:राजधानी दिल्ली में एक से डेढ़ महीने में विधानसभा चुनाव होंगे पिछली बार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और और दिल्ली को अपने कब्जे में लेने के लिए बीजेपी हर हथकंडे अपना रही है बीजेपी CAA को भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है और वही आम आदमी पार्टी अपने किए कामों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी माना ये भी जा रहा है कि जिस तरीके से झारखंड में बीजेपी के लिए चिंताजनक नतीजे आए हैं कहीं ना कहीं उसका असर दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा


Body:दक्षिणी दिल्ली में स्थित आरके पुरम विधानसभा के विधायक से जब हमने बातचीत किया तो उनका कहना है कि वे अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में जाएंगी और कहेंगी कि अभी यह तो ट्रेलर था पूरी पिक्चर अभी बाकी है आप हमें एक बार और चुनाव बताइए जिससे जो बचे हुए काम है हम उसे पूरा कर सके और वहीं बीजेपी सीएए को भुनाने की कोशिश में लगी हुई है स्थानीय लोगों से जब हमने विधायक प्रमिला टोकस के बारे में बातचीत करने की कोशिश की तो वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रमिला टोकस अच्छा काम कर रही हैं महिलाओं के लिए जिम लगवा दिया और इसके साथ ही उन्होंने पार्क में बेंच भी लगवा दिए हैं आपको बता दें कि प्रमिला टोकस पहले भी कई बार राजनीति में अपनी तकदीर आजमा चुकी हैं और वे निर्दलीय चुनाव भी जीत चुकी हैं और साल 2015 में केजरीवाल भरोसा करते हुए प्रमिला टोकस को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था और चुनाव जीतकर प्रमिला टोकस विधायक बनी थी उनका दावा है कि वे जनता के बीच रहती हैं उनके घर पर सुबह से लेकर शाम तक जनता दरबार लगा रहता है वे बताती हैं कि उनका ऑफिस सुबह 10:00 बजे खुल जाता है और उनके पति दोनों ऑफिस में रहते हैं वैसे तो जनता दरबार चलने का टाइम सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक है लेकिन उनके पास अगर स्थानीय लोग आते रहते हैं तो चाहे 4:00 बज जाए या फिर पांच बिना सभी के समस्याओं को सुलझाएं हुए अपनी सीट से नहीं उठती हैं
BYTE- स्थानीय निवासी
BYTE- स्थानीय निवासी
BYTE- स्थानीय निवासी
BYTE- प्रमिला टोकस, विधायक, आर के पुरम( सबसे लास्ट में BYTE है)


Conclusion:स्थानीय लोगों से जब हमने इस जानने की कोशिश की कि वे लोग मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस को 10 में से कितने नंबर देंगे तो कुछ ने तो 10 में 10 नंबर दे दिया और कुछ लोगों ने 10 के साथ साथ आठ नंबर भी दिए उनसे पूछा गया कि वे आठ नंबर क्यों दिए उनका कहना है कि जब उनका काम पूरा हो जाएगा तो वह 10 में 10 नंबर भी दे देंगे साफ जाहिर होता है कि प्रमिला टोकस जनता के बीच में रहती हैं और जनता के लिए काम कर रही हैं लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में यह देखना होगा कि क्या आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार फिर एक बार प्रमिला टोकस को चुनाव मैदान में उतारेगी या फिर नहीं केजरीवाल को कितना भरोसा प्रमिला टोकस पर है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा वैसे ही बताया यह भी जा रहा है कि प्रमिला टोकस साल 2020 में होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.