नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 12 मई को होने हैं. अब प्रचार के लिए महज 2 दिनों का समय बचा है. प्रचार के अंतिम दौर में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार कर रही हैं.
इसी क्रम में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंदर सिंह के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करने के लिए आ रही हैं. उनका रोड शो अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के विराट चौक से शुरू होकर देवली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुजरेगा. ये रोड शो लगभग 2 घंटे तक चलेगा.
इन इलाकों से गुजरेगा रोड शो
वहीं प्रियंका गांधी के रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी की टीम ने पहले से ही आकर सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया है. साथ ही बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.
त्रिकोणीय है चुनाव
दक्षिणी दिल्ली में जहां पहले 'आप' और भाजपा के बीच लड़ाई मानी जा रही थी, वहीं कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को मैदान में उतारकर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. अब उसी मुहिम में बुधवार को प्रियंका गांधी अपने उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह के समर्थन में रोड शो करने के लिए आ रही हैं.