नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने ऑपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा 6 साल की बच्ची को खोज कर सकुशल परिजनों से मिलवाया है.
सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बच्ची के गायब होने के संबंध में हौज खास पुलिस के कर्मचारियों को गश्त के दौरान एक सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बच्ची से मुलाकात की और उनके परिजनों के बारे में पूछा, लेकिन बच्चे अपने माता-पिता का नाम और जगह नहीं बता पा रही थी और लगातार रो रही थी.
काफी मशक्कत के बाद मिले माता-पिता
स्टाफ ने नेट पर लापता बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी की कोशिश की. टीम ने लगातार गुलमोहर पार्क इलाके में ड्यूटी दूर पूछताछ की लड़की का फोटो भी RWA के मेंबरों के वाट्सऐप ग्रुप में साझा किया गया. अंत में काफी प्रयास करने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी, जिसके बाद लड़की के परिजनों को पुलिस द्वारा खोजा गया और उनके माता-पिता को बुलाकर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया. बच्ची को पाकर परिजन काफी खुश है और पुलिस टीम की काफी सराहना कर रहे हैं.