ETV Bharat / state

जब पानी की समस्या झेल रही जनता ने किया विधायक का घेराव... - संगम विहार के विधायक दिनेश मोहिनिया

एशिया की सबसे बड़ी अनधिकृत कॉलोनी संगम विहार के विधायक दिनेश मोहिनिया (MLA Dinesh mohania) कई दिनों बाद उत्तराखंड से अपने क्षेत्र 'आप का विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे, जहां लोगों ने संगम विहार में पानी की समस्या (Water Problems in sangam vihar) को लेकर उन्हें घेर लिया और ट्यूबवेल लगवाने की मांग (demand to Tubewell) की. लोगों में नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने विधायक को बोलने तक नहीं दिया.

people-facing-water-problems-in-sangam-vihar-siege-mla-dinesh-mohaniya
जब पानी की समस्या झेल रही जनता ने किया विधायक का घेराव...
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली : संगम विहार में पानी के लिये हाहाकार (Water crises in sangam vihar) के बीच नदारद रहने वाले विधायक दिनेश मोहनिया दूज के चांद की तरह नजर क्या आए लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. तीन बार से चुने जा रहे विधायक (MLA Dinesh mohania) के खिलाफ लोगों की नाराजगी (Outrage against Sangam Vihar MLA) इस कदर बढ़ गई कि उन्हें 'आप का विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम में बोलने तक नहीं दिया गया.

हालांकि इस बीच विधायक तर्क देते रहे कि इसके पहले की सरकारों और विधायकों ने संगम विहार को कैसे नर्क बना दिया था और लोग सड़क, नाली, बिजली, पानी के लिए तरस रहे थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने संगम विहार जैसे पिछड़े इलाके में लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई. फिर भी उनसे नाराजगी क्यों लेकिन लोग उनके दावे को सच मानने को तैयार नहीं थे.

लोगों का कहना है कि आप की सरकार में थोड़ा-बहुत काम तो हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी पानी है और संगम विहार के सभी इलाकों में पानी की सुविधा एक जैसी नहीं है. गली नंबर 6 में पानी की बहुत ही विकट समस्या है. यहां पानी को लेकर कई बार संघर्ष हुआ है. जिसके चलते कुछ समय पहले एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है. लोगों की मांग है कि कम से कम एक ट्यूबवेल की व्यवस्था की जाये. इसीलिये विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड से बुलाया गया है.

जलबोर्ड के पाइप लाइन की खुदाई में कटी बिजली केबल, क्षतिपूर्ति की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की जनता ने पिछले तीन बार से लगातार दिनेश मोहनिया को अपना विधायक बनाया है. दिनेश पांच साल के लिये जलबोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन संगम विहार में पानी की समस्या (Water Problems in sangam vihar) को दूर करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया. कुछ जगहों पर सोनिया विहार का पानी तो आता है, लेकिन सभी जगह यह सुविधा नहीं है.

बता दें संगम विहार में पानी की समस्या काफी विकट है और यहां के विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड चुनाव का प्रभारी बनाया गया है, जिसके चलते ज्यादातर वह उत्तराखंड में रहते हैं. ऐसे में लोगों में विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ भारी नाराजगी है. यही कारण है कि MLA Dinesh mohania जैसे ही AAP ka vidhayak aapke dwar कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने उन्हें पानी के मुद्दे पर घेर लिया और 'पानी दो पानी दो' का नारा बुलंद करने लगे और विधायक को जमकर कोसा.

यह भी पढ़ें- संगम विहार: रतिया मार्ग में मैनहोल खुला, हादसे को दे रहा दावत

पानी की किल्लत को लेकर यहां कई बार खूनी संघर्ष हो चुके हैं. लगभग डेढ़ महीने पहले अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह में ई ब्लॉक गली नंबर 6 में पानी को लेकर हुए बवाल में एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. पानी के लिये हुई धक्कामुक्की में अधेड़ को किसी ने जोर से धक्का दे दिया, धक्का लगने से व्यक्ति गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वहीं 15 जून 2018 को संगम विहार विहार बी ब्लॉक में पानी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. यह संघर्ष पाइप लाइन पर कब्जे को लेकर था, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गोली चला दी, जिसमें कीर्तन भड़ाना नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्हें दो गोलियां लगी थीं. बाद में एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ऐसा नहीं है कि संगम विहार में पिछले 8 वर्षों से विकास के कोई काम नहीं हुए हैं. पहले तो यहां सड़क और नालियां नहीं थीं तो लोग कह रहे थे कि पहले सड़क बना दो. जब सड़क बना दी तो अब पानी के लिए बोल रहे हैं. इसमें कोई गलत नहीं है. यह इंसानों की फितरत होती है कि उनकी इच्छाएं कभी खत्म नहीं होती. अगर एक जरूरत उनकी पूरी हो जाए तो दूसरी जरूरतें पहले से तैयार हो जाती हैं. जिस तरह से रोड बना वैसे ही पानी की समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा.

विधायक दिनेश मोहनिया

नई दिल्ली : संगम विहार में पानी के लिये हाहाकार (Water crises in sangam vihar) के बीच नदारद रहने वाले विधायक दिनेश मोहनिया दूज के चांद की तरह नजर क्या आए लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. तीन बार से चुने जा रहे विधायक (MLA Dinesh mohania) के खिलाफ लोगों की नाराजगी (Outrage against Sangam Vihar MLA) इस कदर बढ़ गई कि उन्हें 'आप का विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम में बोलने तक नहीं दिया गया.

हालांकि इस बीच विधायक तर्क देते रहे कि इसके पहले की सरकारों और विधायकों ने संगम विहार को कैसे नर्क बना दिया था और लोग सड़क, नाली, बिजली, पानी के लिए तरस रहे थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने संगम विहार जैसे पिछड़े इलाके में लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई. फिर भी उनसे नाराजगी क्यों लेकिन लोग उनके दावे को सच मानने को तैयार नहीं थे.

लोगों का कहना है कि आप की सरकार में थोड़ा-बहुत काम तो हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी पानी है और संगम विहार के सभी इलाकों में पानी की सुविधा एक जैसी नहीं है. गली नंबर 6 में पानी की बहुत ही विकट समस्या है. यहां पानी को लेकर कई बार संघर्ष हुआ है. जिसके चलते कुछ समय पहले एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है. लोगों की मांग है कि कम से कम एक ट्यूबवेल की व्यवस्था की जाये. इसीलिये विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड से बुलाया गया है.

जलबोर्ड के पाइप लाइन की खुदाई में कटी बिजली केबल, क्षतिपूर्ति की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की जनता ने पिछले तीन बार से लगातार दिनेश मोहनिया को अपना विधायक बनाया है. दिनेश पांच साल के लिये जलबोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन संगम विहार में पानी की समस्या (Water Problems in sangam vihar) को दूर करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया. कुछ जगहों पर सोनिया विहार का पानी तो आता है, लेकिन सभी जगह यह सुविधा नहीं है.

बता दें संगम विहार में पानी की समस्या काफी विकट है और यहां के विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड चुनाव का प्रभारी बनाया गया है, जिसके चलते ज्यादातर वह उत्तराखंड में रहते हैं. ऐसे में लोगों में विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ भारी नाराजगी है. यही कारण है कि MLA Dinesh mohania जैसे ही AAP ka vidhayak aapke dwar कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने उन्हें पानी के मुद्दे पर घेर लिया और 'पानी दो पानी दो' का नारा बुलंद करने लगे और विधायक को जमकर कोसा.

यह भी पढ़ें- संगम विहार: रतिया मार्ग में मैनहोल खुला, हादसे को दे रहा दावत

पानी की किल्लत को लेकर यहां कई बार खूनी संघर्ष हो चुके हैं. लगभग डेढ़ महीने पहले अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह में ई ब्लॉक गली नंबर 6 में पानी को लेकर हुए बवाल में एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. पानी के लिये हुई धक्कामुक्की में अधेड़ को किसी ने जोर से धक्का दे दिया, धक्का लगने से व्यक्ति गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वहीं 15 जून 2018 को संगम विहार विहार बी ब्लॉक में पानी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. यह संघर्ष पाइप लाइन पर कब्जे को लेकर था, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गोली चला दी, जिसमें कीर्तन भड़ाना नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्हें दो गोलियां लगी थीं. बाद में एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ऐसा नहीं है कि संगम विहार में पिछले 8 वर्षों से विकास के कोई काम नहीं हुए हैं. पहले तो यहां सड़क और नालियां नहीं थीं तो लोग कह रहे थे कि पहले सड़क बना दो. जब सड़क बना दी तो अब पानी के लिए बोल रहे हैं. इसमें कोई गलत नहीं है. यह इंसानों की फितरत होती है कि उनकी इच्छाएं कभी खत्म नहीं होती. अगर एक जरूरत उनकी पूरी हो जाए तो दूसरी जरूरतें पहले से तैयार हो जाती हैं. जिस तरह से रोड बना वैसे ही पानी की समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा.

विधायक दिनेश मोहनिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.