नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे. इसी बीच पीड़ित ने शोर मचा दिया. जिसके बाद लोगों ने तीनों बाइक सवार बदमाशों की पकड़ जमकर धुनाई कर दी. फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों की पहचान संगम विहार निवासी नीरज और धर्मवीर के तौर पर हुई है. तीसरा नाबालिग है. वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त कर ली गई है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शोभित चौहान नेबसराय इलाके में रहता है. वह मूल रूप से आगरा यूपी का रहने वालेा है. वह डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है. 15 अक्टूबर की शाम करीब 4:35 मिनट पर वह बीकानेर स्वीट्स वाली गली में जा रहा था. तभी बाइक सवार तीन लड़के आएं और उनसे मोबाइल छीनने लगे. इस दौरान शोभित के हाथों से मोबाइल छूटकर नीचे सड़क पर गिर गया. शोभित ने शोर मचा दिया. शोर सुन पर वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर तीनों को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जांच में एक नाबालिग निकला. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में फिल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 13 अक्टूबर की रात नकली ED अधिकारी बनकर एक घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपए की डकैती की थी. वहीं इनके कुछ साथी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 3.20 करोड़ की डकैती, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार