नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक ट्रक फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसने से नीचे फंस गया. घटना शनिवार देर रात 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से ट्रक चकनाचूर हुआ है.
ट्रक चालक रमेश ने बताया कि वह नारायणा से ट्रक को लेकर आ रहे थे और उन्हें फरीदाबाद जाना था. मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे जब उन्होंने यू-टर्न लिया तो फ्लाईओवर के नीचे ट्रक फस गया. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि फ्लाईओवर के नीचे बैलेंस बिगड़ने से यह हादसा हुआ है. आगे ट्रक चालक ने बताया कि सुबह-सुबह ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घटना को देखा, लेकिन वह फोटो खींचकर चले गए. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में सिर्फ अपने मालिक को फोन करके बताया है.
ये भी पढ़ें: World Environment Day: वातावरण को स्वच्छ और खुशनुमा बनाते ये पौधे, जानें इनडोर प्लांट्स की खासियतें
ट्रक मालिक ने जाना ड्राइवर का हाल: ट्रक चालक के मालिक ने ड्राइवर से हाल चाल के बारे में पूछा. जबाव में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सुरक्षित हैं. थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. गनीमत रही कि देर रात का वक़्त था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वैसे तो इस रास्ते से सुबह से ही काफी लोग आते जाते रहते हैं. सामने ही पुलिस स्टेशन भी है, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी यहां पर नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Yamuna Human Chain: वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक लाखों लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, जानें क्या हैं इसके उद्देश्य